रायपुर

भखारा केन्द्र में सीजी टैट की परीक्षा में गड़बड़ी, बघेल ने साय को लिखा पत्र
25-Jun-2024 7:52 PM
भखारा केन्द्र में सीजी टैट की परीक्षा में गड़बड़ी, बघेल ने साय को लिखा पत्र

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 जून। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने छ.ग. शिक्षक पात्रता परीक्षा 24 धमतरी केन्द्र 1520 भखारा में हुई गड़बड़ी की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। साथ  ही परीक्षार्थियों को पुन: परीक्षा का अवसर देने कहा है ।

बघेल के अनुसार परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थीगणों को 1.30 घण्टा विलंब से ओएमआर शीट दी गई और उन्हें अतिरिक्त समय भी नहीं दिया गया है, जिसके कारण परीक्षार्थियों को प्रश्न हल करने का समय नहीं मिला। परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के संख्या के अनुसार शीट क्यों उपलब्ध नहीं कराया गया था। इसकी जांच की जाये। दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाये एवं परीक्षार्थियों को पुन: परीक्षा देने का अवसर दिया जाये।

परीक्षा केन्द्र में 400 परीक्षार्थी आवंटित होने के विरूद्ध 420 प्रश्न पत्र एवं मात्र 160 ओएमआर शीट दी गई। परीक्षा केन्द्र के प्रभारी ने  नियंत्रक को वस्तुस्थिति की जानकारी दे मार्गदर्शन मांगा गया। परंतु परीक्षा नियंत्रक ने अतिरिक्त समय नहीं देने का निर्देश दिए। बघेल ने साय से कहा कि इन परिस्थितियों एवं परीक्षार्थियों के भविष्य को देखते हुए परीक्षार्थियों के हित में निर्णय लें। 

केदार ने कहा: दूसरी ओर, कांग्रेस शासनकाल में 2023 में हुई सहकारिता निरीक्षको की भर्ती अब तक रूकी हुई है। इसे लेकर आवेदक परीक्षार्थियों ने मंगलवार को सहकारिता मंत्री केदार कश्यप से मुलाकात कर भर्ती शुरू करने की मांग की। अपेक्स बैंक के लिए रिक्त 398 पदों की पूर्ति की जानी है। इन अभ्यार्थियों से चर्चा के बाद मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि न्यायालय के आदेश के बाद भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी। कोर्ट ने अपना फैसला लिया है। बिलासपुर को छोड़ अन्य स्थानों में भर्ती प्रक्रिया के नियमों को शिथिल किया गया है। कश्यप ने कहा कि सरकार विधि संगत कोर्ट के आदेश के बाद नितिसंगत नियुक्तियां की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news