रायपुर

कोयले की अफरा तफरी, पौने 9 लाख चूना लगाने वाला ड्राइवर गिरफ्तार
21-Jun-2024 3:51 PM
कोयले की अफरा तफरी, पौने 9 लाख चूना लगाने वाला ड्राइवर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 रायपुर, 21 जून।  विशाखापटनम से चार ट्रकों में कोयला लेकर मोनेट कम्पनी में लाने से पहले अफरा-तफरी करने वाले ड्राइवर चार महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। इसने  कम्पनी को गुणवत्ताहीन कोयला सप्लाई पर 8,73,710 की चपत लगाई थी। 

अनुप शुक्ला ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ट्रासिन लाजिस्टिक प्रा0 लिमिटेड का ब्रांच मैनेजर है एवं झारसुगुडा उडीसा का निवासी है। मेरी कंपनी सुर्या कैरियर के डी.ओ. का माल लिप्टिन करती है। 16 से 18 अप्रैल 2022 के मध्य कंपनी द्वारा ट्रांसपोर्ट हेतु विशाखापट्टनम से कोयला लोड कर मोनेट इस्पात (जे.एस.डब्ल्यु) मंदिर हसौद रायपुर के लिये ट्रांसपोर्ट कर माल सहित सलामत लाने ट्रक सीजी/25/जी/2007 के चालक अंकित कुमार, वाहन सी जी/09/जेजे/7744 के चालक ईश्वर गेंदरे एवं वाहन सीजी /09/जी/6142 के चालक दीपक वैष्णव को भेजा गया था। उक्त तीनों वाहन चालकों द्वारा विशाखापट्टनम से लोड की गई असल माल को अफरा तफरी कर गुणवत्ता विहिन माल को मंदिर हसौद रायपुर स्थित मोनेट कंपनी में लाया गया, माल गुणवत्ता विहिन होने से मोनेट कंपनी द्वारा नहीं लिया गया। इस प्रकार आरोपियों द्वारा अफरा तफरी कर सही माल न पहुंचा कर कुल रकम 8,73,710/- रूपये खयानत किया गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 276/22 धारा 407, 34 भादवि. का अपराध दर्ज कर आरोपी अंकित उर्फ अनिकेत कुमार साहूूनिवासी ग्राम कठिया गांधी चौक, बेमेतरा 2. ईश्वर गेंदडे, सबराटोला निषादपारा थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 ट्रक जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया था। प्रकरण में दीपक वैष्णव फरार था।

 पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news