रायपुर

सहकारी बैंक के 52 करोड़ का गबन, दो कर्मियों को जेल
22-Jun-2024 4:44 PM
सहकारी बैंक के 52 करोड़ का गबन, दो कर्मियों को जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायुपर, 22 जून। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर से लाखों रूपये गबन करने वाले  के 2 अधिकारी गिरफ्तार किए गए हैं।

बैंक की सेंट्रल डिपाजिट आफिस मौदहापारा शाखा प्रबंधक शरद चंद्र गांगने ने  रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह 18 मई 23 से पदस्थ है। बैंक की विजिलेंस सेल ने  23 अगस्त 23 को सी.ओ.डी. में निरीक्षण के दौरान शाखा के कनिष्ठ लिपिक चन्द्रशेखर डग्गर के बचत अमानत खाता एवं सहायक लेखापाल अरूण कुमार बैसवाडे (सेवानिवृत्त) के बचत अमानत खाता का परीक्षण करने पर मासिक वेतन की राशि जमा होने के बावजूद अत्यधिक लेन-देन किया गया था। जांच में बैसवाडे,  डग्गर  एवं  संजय कुमार शर्मा पूर्व सहायक लेखापाल शाखा सी.ओ.डी. ने मिली भगत कर अनाधिकृत रूप से वर्ष 2017 से 2022 के दौरान विभिन्न तिथियों में शाखा के स्न- ष्ठ- ढ्ढठ्ठह्लद्गह्म्द्गह्यह्ल क्कड्डद्बस्र ,शड्ड ष्ठ-ष्ठ- ढ्ढठ्ठह्लद्गह्म्द्गह्यह्ल क्कड्डद्बस्र  खातों को नामे (ष्ठद्गड्ढद्बह्ल) कर एवं अन्य खातेदारों के खातो से अत्याधिक राशि का आहरण कर बैंक को लगभग 52 लाख रूपयों का गबन किया।

तीनों ने यह  राशि जमा एवं आहरण कर अमानत में खयानत किया। मौदहापारा पुलिस ने धारा 420, 409, 34 भादवि. का अपराध दर्ज किया था। इसकी जांच में पुलिस ने गंगाने सहित अन्य बैंक कर्मियों से विस्तृत पूछताछ की। और अरूण कुमार बैसवाडे एवं संजय कुमार शर्मा को न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news