रायपुर

छोटी राशि के ऋण को प्रक्रियाओं मे न उलझाएं बैंक
22-Jun-2024 4:45 PM
छोटी राशि के ऋण को प्रक्रियाओं मे न उलझाएं बैंक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर 22 जून। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने डीएलसीसी की बैठक ली। कलेक्टर डॉ. सिंह ने शासन की योजनाओं एवं बैंकिंग आकड़ों की समीक्षा की। उन्होंनेे कहा कि सभी बैंक नए वर्ष में संजीदगी के साथ कार्य करें। शासन की सभी योजनाओं में लक्ष्य प्राप्ति दिसंबर तक पूर्ण किया जाए। डॉ सिंह बैंकों को डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देते हुए रायपुर को डिजिटल जिला बनाने के  निर्देश दिया।

कलेक्टर ने कहा कि सभी बैंक अपने परिसर में दस-दस पौधे का रोपण करें। साथ ही बिल्डिंग में वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम लगाने  कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य से जुडी योजनाओं का संवेदनशीलता के साथ क्रियान्वित करने में सहयोग करें। नागरिकों विशेषकर महिला समूहों को लोन प्रदान करते समय प्रक्रियाओं को सरल करें। महिला समूहों के प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाकर जल्द से जल्द लोन प्रदान करें। यह काफी छोटी राशि की  ऋण होते हैं इनको प्रक्रियाओं मे ना उलझाएं। डॉ सिंह ने कहा कि लोन निरस्त करने के पहले प्रकरणों का संवेदनशीलता और बारीकि से जांच करें। जिला प्रशासन द्वारा रिजेक्टेड किए गए प्रकरणों का फीडबैक लेकर परीक्षण किया जाएगा। साथ ही एसीपी के लिए नाबार्ड, आरबीआई व लीड बैंक को समन्वय स्थापित कर नए वित्त वर्ष के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर  निगम आयुक्त  अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ  विश्वदीप उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news