रायपुर

भवन्स आरके सारडा विद्या मंदिर अंडर 17 टेनिस टूर्नामेंट में विहार और मनस्वी विजेता
22-Jun-2024 8:32 PM
भवन्स आरके सारडा विद्या मंदिर अंडर 17 टेनिस टूर्नामेंट में विहार और मनस्वी विजेता

रायपुर, 23 जून। भवन्स आरके सारडा विद्या मंदिर ने बताया कि दिनांक 19 से 21 जून तक भवन्स स्कूल के टेनिस कोर्ट में किया गया जिसका समापन अवसर पर भवन्स के प्राचार्य अमितावा घोष ने विजेताओ को पुरस्कृत किया इस टेनिस टूर्नामेंट में लगभग 40 टेनिस खिलाड़ीयो ने भाग लिया मुख्य आयोजन सचिव महेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रतियोगिता के फायनल मैच आज 21 जून को खेले गए। 

भवन्स ने बताया कि आज खेले गयेसेमी फाइनल एवम फायनलमैचेस के परिणाम इस प्रकार है बालिका वर्ग सेमी फ़ाइनल में आइयाना ने शैलजा को 7/ 5 से हराया और फाइनल में प्रवेश किया मनस्वी ने झानवी को 7/ 4 से हराया और फाइनल में प्रवेश किया।

भवन्स ने बताया कि फाइनल में मनस्वी ने आइयाना को फाइनल के 8/ 3 से हराया और भवंस ओपन टेनिस टूर्नामेंट बालिका वर्ग की विजेता बनी बालक वर्ग सेमीफाइनल सिवांश ने वेदांचाल को 7/ 3 से हराया और फाइनल में प्रवेश किया विहार शरण भाटिया ने मानस को 7/5 से हराया और फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल विहार शरण भाटिया ने शिवांश पांडे को 8/2 से हराया और भवंस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बालक वर्ग के विजेता बने। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news