रायपुर

ईपीएफओ आधार सीडिंग की अवधि 30 जून तक बढ़ी
23-Jun-2024 2:47 PM
ईपीएफओ आधार सीडिंग की अवधि 30 जून तक बढ़ी

रायपुर, 23 जून। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ क्षेत्र में व्याप्त समस्त संस्थानों के नियोक्ताओं, अंशदाताओं/सदस्यों को सूचित किया जाता है कि क.भ.नि.सं. द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सुविधाओं का लाभलेने के लिएआधार सीडिंग की अवधि को 30 जून 2024 तक बढ़ायागया है। इस संबंध में नियोक्ताओंको सलाह दी जाती है कि सभी अंशदाता सदस्यों का यूएएन आधार से लिंक करना सुनिश्चित करेंव अंशदाता/सदस्यों को सलाह दी जाती है कि आधार से लिंक मोबाइलनं. के साथ नियोक्ता से संपर्क करअपनाआधार अपने यूएएन से लिंक करायें, ताकि पीएफ व पेंशन से सम्बंधितत्वरित सुविधाओं का लाभ आसानी मिल सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news