रायपुर

जेम्स एवं ज्वैलरी पार्क के लिए रिक्त पंडरी बस स्टैंड जमीन का सराफा ने किया आग्रह
23-Jun-2024 2:49 PM
जेम्स एवं ज्वैलरी पार्क के लिए रिक्त पंडरी  बस स्टैंड जमीन का सराफा ने किया आग्रह

रायपुर, 23 जून। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि सराफा कारोबारी लंबे समय से प्रयासरत्त हैं कि राजधानी रायपुर में सर्वसुविधायुक्त जेम्स एंड ज्वैलरी पार्क का निर्माण हो सके इसके लिए रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू के नेतृत्व में लगातार शासन स्तर पर बातचीत के साथ प्रयास किए जा रहे हैं। 

श्री मालू ने बताया कि पहले भी छत्तीसगढ़ औद्योगिक केंद्र विकास निगम द्वारा सारी औपचारिकताएँ पूर्ण कर योजना को कार्यशील करने हेतु प्रस्ताव बन चुका था,किंतु अपरिहार्य कारणों से नहीं हो पाया। अब राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय पर पूर्ण विश्वास है कि वे व्यापार हित में इसे स्वीकृति प्रदान करेंगे 

श्री मालू ने बताया कि पूर्व में जहां पर पंडरी में बस स्टैंड संचालित हो रहा था वह अब बस स्टैंड के भाठागांव स्थानांतरित हो जाने के बाद रिक्त है। चंूकि यह शहर के बीचो बीच व सुरक्षित क्षेत्र में हैं इसलिए इस भूमि पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जेम्स एवं ज्वैलरी पार्क का निर्माण होता है तो इससे शासन के राजस्व में वृद्धि एवं सराफा व्यवसाय के विस्तार की संभावना बढ़ेगी।

श्री मालू ने बताया कि आप  से सनम्र निवेदन है कि जेम्स एवं ज्वैलरी पार्क का निर्माण पंडरी बस स्टैंड की रिक्त भूमि पर हो सके इसलिए इसे शासन की स्वर्णिम योजनाओं में सम्मिलित करने की कृपा करे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news