रायपुर

बालाजी दर्शन के लिए तिरुपति गए परिवार के बंद घर से तीन लाख के जेवर पार
23-Jun-2024 4:42 PM
बालाजी दर्शन के लिए तिरुपति गए परिवार के बंद घर से तीन लाख के जेवर पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 जून। डीडी नगर के अलकनंदा टॉवर इलाके के सूने मकान में सेंधमारी कर चोर तीन लाख के जेवर पार कर गए। यहां रहने वाले परिवार के लोग बालाजी दर्शन के लिए तिरुपति गए हुए थे।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुरा चौक स्थित शिवम ट्रेडर्स के संचालक अरूण स्वामी सपरिवार 15 जून से तिरुपति प्रवास पर गए हुए थे। इस दौरान  सूना मकान भांप कर किसी रात अग्यात चोर के सामने दीवार फांद कर घुसा। और पीछे किचन की ओर चैनल गेट पर लगा ताला तोड़ा। इस गेट से लगकर लकड़ी का भी दरवाजा है। उसका हैंडल लॉक तोडक़र भीतर बेड रूम में घुसा।  जहां रखे आलमारी का भी हैंडल तोड़ा और लॉकर की चाबी ढूंढने सारे कपड़े, कागजी फाइल को तितरबितर किया। इसी दौरान चाबी मिलने पर लॉकर में रखा कालीपोत का हार, कान के रिंग, अंगूठी,चांदी के बर्तन कीमत कुल तीन लाख रूपए लेकर उसी रास्ते से निकल भागा। बेडरूम से लगे बैठक कक्ष,एक अन्य कमरे में लगी टीवी, फ्रिज एसी जैसे कोई सामान पर चोरों की नीयत नहीं डोली। परसों अरूण स्वामी के घर की काम वाली बाई जब रोजाना की ?सफाई करने आई तो इसका खुलासा हुआ । उसने अरूण स्वामी को सूचना दी । वे कल शाम रायपुर लौटने पर चोरी की रिपोर्ट डीडी नगर में दर्ज कराई। पुलिस कर्मियों ने रात मौके का छानबीन की। इस इलाके के आसपास किसी भी घर में सीसीटीवी कैमरे न होने से कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वारदात के तरीके के मुताबिक पुलिस पुराने आरोपियों और हाल में रिहा हुए चोरो की तलाश कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news