रायपुर

टी सी की नौकरी लगाने तीन लोगों ने वसूले 9.50 लाख, फरार
23-Jun-2024 4:42 PM
टी सी की नौकरी लगाने तीन लोगों ने  वसूले 9.50 लाख, फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 जून।  रेलवे टिकिट कलेक्टर (टी सी) की नौकरी लगाने का झांसा देकर तीन लोगों ने 9.50 लाख रूपए ठग लिए । और चार साल में नौकरी नहीं लगा पाए। अब फरारी काट रहे । खमतराई पुलिस के मुताबिक बुनियाद नगर भनपुरी निवासी आई.शिवकुमार (29) के शनिवार को इसकी रिपोर्ट दर्ज कराया। किसी तरह से पहचान होने पर संदीप धुनरे,रीना सोनी किशोर सोनी ने अपनी पहुंच,पकड़ के आधार पर  शिवकुमार को रायपुर रेलवे में टीसी सी नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया । इसके लिए जिम्मेदार रेल अधिकारियों को देने के लिए पैसे लगने की बात कही। इस पर शिवकुमार ने दिसंबर-20 से फरवरी-23 के बीच तीन वर्ष में कई किश्त में कुल 9.50 लाख रूपए उन्हें दिए। तब से लेकर अब तक न नौकरी लगा पाए और न रकम वापस कर रहे। इस धोखाधड़ी पर शिवकुमार ने कल 420,34 के तहत ठगी का मामला दर्ज कराया। टीआई खमतराई ने बताया कि आरोपी फरार हैं, तलाश. की जा रही है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news