रायपुर

चोरी के दो बाइक जब्त, तीन को जेल
23-Jun-2024 7:40 PM
चोरी के दो बाइक जब्त, तीन को जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 जून। शहर के अलग अलग इलाकों से बाइक चोरी करने वाले तीन लडक़ों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चोरी के बाइक जब्त कर लिए गए हैं।

विधानसभा रायपुर के अपराध क्रमांक 352/2024 धारा 457,380 भादवि में चोरी गये मोटर सायकल सीजी 04 पीएम 0578 कीमती 60,000/-रूपये को को बरामद कर आरोपी सत्यनारायण ध्रुव को जेल भेजा गया है.

प्रार्थी ड्राइवर नरदहा के लेबर क्वार्टर में रहता है। विगत दिवस वह अपनी मोटरसाइकिल बजाज पल्सर  सीजी 04 पीएम 0578 को  रखा था। और ड्राइवरी करने के लिए चला गया था वापस आकर देखा तो  मोटरसाइकिल नहीं थी

चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर पर विधानसभा पुलिस ने चोर की तलाश शुरू की। मुखबीर ने सूचना दी थी मिला कि सत्यनारायण ध्रुव 30 साल निवासी खदान पारा, शासकीय स्कूल के पास ग्राम बहानाकाडी  मंदिर हसौद ।अपने घर में चोरी गये मोटर सायकल को छुपा कर रखा है उसे पकड़ पूछताछ करने पर  चोरी करना स्वीकार करने पर  बाइक जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार  कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

विजय कुमार पटले गुढियारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि  19 जून की रात 10 बजे ड्यूटी से घर आकर अपनी  मोटर सायकल हीरो स्पलेण्डर प्रो सीजी 04 एच क्यू  9230 को रोज की तरह अपने घर के सामने खडी कर सो गये थे । अगले दिन सुबह देखा तो गाडी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।  चोर की तलाश के दौरान  गुढियारी पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि दो लडके सीता नगर चौक गोगांव के पास बाइक बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहे है । वहां जाकर पुलिस ने दोनों को पकड़ पूछताछ की। दोनों ने  नाम  अरूण साहू उर्फ ज्ञानेन्द्र पिता रमेश साहू  19 वर्ष पता समुदायिक भवन के पास सीता नगर गोगांव ,तेजनारायण उर्फ सोनू साहू 20 वर्ष पता शिव गारमेन्ट के पास सीता नगर गोगावं  से जप्त किया  । और दोनों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news