रायपुर

डॉ. मुखर्जी को सीएम और पार्टी ने याद किया
23-Jun-2024 7:43 PM
डॉ. मुखर्जी को सीएम और पार्टी ने याद किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 जून। सीएम विष्णु देव साय ने आज प्रख्यात शिक्षाविद्, राष्ट्रवादी चिंतक और विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस के अवसर पर नमन किया है।  उन्होंने डॉ  मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का व्यक्तित्व समर्पण, निष्ठा और राष्ट्रप्रेम से भरा था। उनके विचार आज भी हमारे लिए प्रेरणदायी हैं।

इधर जीईमार्ग पर शारदा चौक के किनारे स्थित उनकी प्रतिमा पश्चिम विधायक  राजेश मूणत और भाजपा नेताओं ने  श्रद्धांजलि अर्पित की. इनमें पार्षद  मृत्युंजय दुबे,  पूर्व सभापति श्री संजय श्रीवास्तव,  प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पूर्व पार्षद गोपी साहू, पूर्व शहर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, अशोक पाण्डेय सहित गणमान्यजनों ने  श्रद्धासुमन अर्पित किया ।

बघेल पर पलटवार: पूर्व सीएम बघेल के आरोपों पर विधायक राजेश मूणत ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हैं, बोलने से पहले तथ्य जान लें। क्या प्रदेश को अशांत करना कांग्रेस की मानसिकता है।यही पूर्व मुख्यमंत्री बोलते थे कि झीरम के दस्तावेज मेरे जेब में हैं। पांच साल सरकार में रहने के बाद झीरम के दस्तावेज नहीं निकल पाए।  मूणत ने पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वोट की राजनीति, जाति-दलों में बांटकर राजनीति करना, क्या कांग्रेस की सोच है।हमेशा कांग्रेस पार्टी न्यूसेंस वाले पक्ष में क्यों खड़ी होती है। यदि ईडी  वाले भ्रष्टाचारियों को पकड़ते हैं, तो कांग्रेस उनके पक्ष में खड़े हो जाती है। कांग्रेसी क्या योजनाबद्ध तरीके से अशांति फैलाना चाहती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news