रायपुर

पशु तस्करी के शक में तीन हत्या में अब तक दो गिरफ्तार, लुनिया की तलाश
24-Jun-2024 4:35 PM
पशु तस्करी के शक में तीन हत्या में अब  तक दो गिरफ्तार, लुनिया की तलाश

लुनिया को बचाने पुलिस भारी दबाव में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 जून। पशु तस्करी के शक में महानदी पुल पर तीन हत्या के मामले एसआईटी की जांच तेज हो गई है। एसआईटी ने आज एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।  झलप निवासी राजा अग्रवाल को छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर देवरी से गिरफ्तार किया गया है। आरंग पुलिस ने कल ही बैजनाथ पारा निवासी हर्ष मिश्रा को बोरसी दुर्ग में उसके गर्लफ्रेंड के घर से गिरफ्तार किया था। हर्ष से पूछताछ के हवाले से राजा को पकड़ा है। 

 बता दें कि 7 जून की रात्रि में मृतक चांद मिया 23 वर्ष निवासी ग्राम लखनौती उप्र अपने साथी सद्दाम खान एवं गुड्डू खान के साथ ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीजी 3929 में सवार होकर ट्रक में मवेशी भरकर तीनों महासमुंद से आरंग रोड तरफ रांग साईड वाले रास्ते से जा रहे थे, कि कुछ लोग अपने वाहन से ट्रक का पीछा कर मारपीट किए। इनसे बचने तीनों ट्रक के कूदकर भागे लेकिन एक की मौके पर और दो कि इलाज के दौरान जान चली गई।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों के मोबाइल भी मिले हैं। इनमें से कुछ में पूरी वारदात की वीडियो रिकॉडिंग भी है। जो रायपुर-महासमुंद के लोगों के हैं। इनमें एक किसी लूनिया नाम के व्यक्ति की भी जानकारी है। जिसे बचाने भारी कोशिश की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने इसे हमले का मुखिया भी बताया है। उसे बचाने पुलिस पर भारी दबाव है। पुलिस के हाथ लगे सभी सूत्र हत्या का संकेत दे रहे हैं। औपचारिक रूप से पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। लेकिन जिन लोगों ने मारा है उनकी पूरी जानकारी पुलिस के पास है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news