रायपुर

पूर्व कर्मचारी ने आफिस में घूसकर की तोडफ़ोड़
24-Jun-2024 4:35 PM
 पूर्व कर्मचारी ने आफिस  में घूसकर की तोडफ़ोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 जून। शहर में रविवार को मारपीट के प्रकरण दर्ज हुए हैं। कल रात कलेक्टोरेट गार्डन के पास बिजली आफिस के संविदा कर्मचारी के साथ पूर्व के कर्मचारी के साथ झगड़ा हो गया। सलिम ने रविवार रात को बिजली आफिस में घुस कर वहां काम कर रहे लोराभाठा नरदहा निवासी एस दिवाकर के साथ गाली गलौज कर आफिस में रखा कम्प्यूटर, और लेंडलाईन फोन में तोडफ़ोड़ की। एस दिवाकर ने सिविल लाईन थाना जाकर इसकी रिपोट की।  पुलिस ने पूर्व ठेकाकर्मी सलिम के खिलाफ 294,323,506, 427 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।

धरसीवां पुलिस ने बताया कि कल ग्राम सांकरा में  शराब पीने के लिए पैसों की मांग को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान आयूष ने रिंकू सिंह से शराब पीने पैसा की मांग करने लगा जिसे मना करने पर आयूष ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर किसी नूकीली चीज से रिंकू पर हमला कर घायल कर दिया।

कुलबिदर सिंह ने बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले आयूष के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 294,323, 506, 427 और 34 का अपराध दर्ज किया है।

इधर शहर में टिकरापारा इलाके में कल रात लालपुर शराब दुकान के पास दो लडक़ों के बीच हो रहे विवाद को देखना महंगा पड़ गया। अज्ञात लडक़ों ने संजय कुमार सोनी को यहां क्या देख रहा है, कह कर वहीं पास पड़ डण्डा से हमला कर दिया। बीएसयूपी कालोनी सरोना में चौक चौराहों पर अड्डेबाजी करने वाले युवकों ने कल महिला के साथ गाली गलौज कर खड़ी डीआई के कांच का शीशा तोड़ दिया।

साहिम फातिमा ने पुलिस को बताया कि वह बीएसयूपी कालोनी में रहती है। और उसके पति वाहन चालक है। जो कल रोज की तरह अपनी डीआई वाहन को वहीं चौक के पास खड़ी किया हुआ था। जहां पर अंकित देवार और उसके दो साथी गाड़ी के पास बैठ कर सिर और पैर से गाड़ी को पीट रहे थे। इसकी आवाज सुन वहां पर फातिमा आ गई। और उसने लड़ाकों मना किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news