रायपुर

चोरी के शक में कर्मचारी को फावड़े के बेट से पीटा, ढाबा संचालक भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट
25-Jun-2024 5:02 PM
चोरी के शक में कर्मचारी को फावड़े के बेट से पीटा, ढाबा संचालक भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 जून। धरसीवां इलाके में एमपी से आए हुए कामगार को ढाबा संचालक ने चोरी का आरोप लगा कर डण्डे से पिटाई कर दी। एमपी निवासी प्रदीप मिश्रा ने ढाबा संचालक मोहम्मद असलम और उनके भाईयों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस के मुताबिक प्रदीप मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम घुमन थाना डभौरा जिला रींवा एमपी में रहता है। 10 दिन पहले वह बिलासपुर रायपुर रोड में स्थित यूपी प्रतापगढ ढाबा में काम करने आया था। काम कर वह अन्य कर्मचारियों के साथ ढाबा मे ही सो गया। सुबह करीबन 4 बजे ढाबा का मालिक मो0 असलम ने मुझ पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर ढाबा के गुल्लक से पैसा निकाले हो कहकर गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट की। इस दौरान उसका भाई मोहम्मद रफीक अपने एक अन्य साथी के साथ वहां आ गया और जान से मारने की धमकी डंडा, फावड़ा के बेट से हमला किया। जिससे प्रदीप के दाहिने पैर और बांए हाथ पर चोट आई। घायल का मेकाहारा में इलाज कराया गया। प्रदीप की शिकायत पर पुलिस ने ढाबा संचालक भाईयों के खिलाफ 294,323,506, 34 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।

मुखबिर की पिटाई

मुखबिरी के शक में कल शाम शराब कोचिए ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी। काजल पाण्डेय ने डीडी नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जोरापारा रायपुरा में रहती है। कल शाम को मोहल्ले में ही रहने वाली अपनी मामी के घर गई गई थी। उसी वक्त उसका देवर बिल्लू पाण्डेय एवं नैना यादव आए और घर के अंदर आकर मेरा दारू को कौन पकडाया है कहकर गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर  बिल्लू पाण्डेय जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे  डण्डा से हमला कर दिया। इसके बाद नैना यादव ने बाल पकडकर हाथ मुक्का से मारपीट की। झगड़ा सुनकर उसकी मां रानी भी वहां आ गई। और बीच बचाव करने लगी जिसे नैना और बिल्लू पाण्डेय ने जान से मारने की धमकी देकर  हाथ मुक्का से मारपीट कर वहां से भाग गये। मारपीट से मेरे माथे, सिर, बांये हाथ की कलाई के पास चोट आई है। शिकायत पर पुलिस ने बिल्लू और नैना के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज किया है।

 खाने की टेबल को लेकर झगड़ा

खरोरा इलाके के मरका ढाबा में कल रात मारपीट हो गई। ढाबा में खाना खाते समय दूसरे की टेबल में बैठने की बात को लेकर हेमंत और अमीत वर्मा ने नीलेश गोयल के साथ गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 294,323, 34 का अपराध दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news