सरगुजा

बिना सूचना गैरहाजिर, 2 आरक्षक सेवा से पृथक
26-Jun-2024 10:33 PM
बिना सूचना गैरहाजिर, 2 आरक्षक सेवा से पृथक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 26 जून। आज पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल ने सरगुजा पुलिस में पदस्थ आरक्षक 224 विष्णु दयाल सिंह थाना सीतापुर जिला सरगुजा एवं आरक्षक 512 प्रवेश मण्डल रक्षित केंद्र अम्बिकापुर जिला सरगुजा कों बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर होकर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही प्रदर्शित करने पर सेवा से पृथक करने का आदेश जारी किया।

आरक्षक 224 विष्णु दयाल सिंह 3 मार्च 23 से आज तक कुल 481 दिवस अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहा है, आरक्षक 512 प्रवेश मण्डल 30 जून23 से आज दिनांक तक कुल 362 दिवस अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहा है।

दोनों आरक्षकों के विरुद्ध आरोप पत्र जारी कर विभागीय जांच की गई। विभागीय जांच में आरोप प्रमाणित पाये गए एवं उपरोक्त दोनों आरक्षकों को कई बार नोटिस जारी कर विभागीय जांच मे सहयोग करने की सूचना दी गई।दोनों  आरक्षकों द्वारा विभागीय जांच में सहयोग नहीं करते हुए विभागीय जांच में भी उपस्थित नहीं हुए।

पूर्व में भी उक्त आरक्षकों को गैरहाजिर रहने के सम्बन्ध में सुधार का अवसर देते हुए गैरहाजिरी अवधि को अर्जित अवकाश में शुमार की गई थी, सुधार के कई अवसर प्रदान करने के बाद में दोनों आरक्षकों मे कोई सुधार परिलक्षित नहीं हुआ है, अत: आज दिनांक से आरक्षक 224 विष्णु दयाल सिंह एवं आरक्षक 512 प्रवेश मण्डल को सेवा से पृथक किया जाता हैं तथा गैरहाजिर अवधि को काम नहीं वेतन नहीं के आधार पर निराकृत किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news