सरगुजा

संभाग के विभिन्न महाविद्यालयों के एक ही कक्षा के सभी विद्यार्थी फेल
28-Jun-2024 9:01 PM
संभाग के विभिन्न महाविद्यालयों के एक ही कक्षा के सभी विद्यार्थी फेल

जशपुर-कांसाबेल के कॉलेज विद्यार्थी 90 किमी की दूरी तय कर पहुंचे यूनिवर्सिटी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 28 जून।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-24 का हाल ही में परीक्षा परिणाम जारी किया जा रहा है। स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लगभग कई संकाय के परिणाम जारी किए जा चुके हैं, वहीं कुछ संकाय के अभी बाकी हैं। वहीं जशपुर और कांसाबेल के महाविद्यालय के विद्यार्थी 90 से 100 किमी की दूरी तय कर सरगुजा विश्वविद्यालय पहुंचे। 
 
विद्यार्थियों का कहना है कि उनके द्वारा शत-प्रतिशत परीक्षा में शामिल होने के पश्चात भी उन्हें शून्य अंक दिए गए हैं अथवा उन्हें अब्सेंट कर दिया गया है। कई  शासकीय महाविद्यालयों के खास कर बीएससी के छात्रों को एक ही विषय में उनके पूरे कक्षा को शून्य अंक दिया गया है। यह केवल एक नहीं पूरे संभाग भर के कई सारे शासकीय महाविद्यालय के छात्रों के साथ हुआ है। 

यहां यह भी देखा गया है कि अब तक जिन विद्यार्थी के शून्य अंक आए हैं, वह सभी शासकीय महाविद्यालय के हैं, निजी संस्थाओं से अब तक किसी भी विद्यार्थी के  शून्य अंक मिलने की सूचना नहीं मिली है। 

इस गंभीर समस्या को देखते हुए आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने कदम आगे बढ़ाया एवं छात्रों की समस्याओं को देखते हुए कुलसचिव से एक हफ्ते के अंदर की जांच कर कार्रवाई की मांग की।

 यदि विलम्ब होता है तो संघ द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं संघ के साथ पहुंचे तमाम छात्रों द्वारा अपना परीक्षा परिणाम की छायाप्रति संलग्न कर कुलसचिव को सौंपा गया।

कुलसचिव ने आश्वासन दिया कि छात्रों एवं संघ की शिकायतों पर यूनिवर्सिटी जल्द से जल्द कार्रवाई करेगा एवं निष्पक्ष तरीके से छात्र हित में फैसला लिया जाएगा। वहीं कुलसचिव द्वारा यह भी कहा गया कि यदि इसमें प्रोफेसर द्वारा गलत कॉपियां जांच की गई होगी या उनके द्वारा उपस्थित छात्रों को अनुपस्थित करार दिया गया होगा तो उन्हें इसकी भरपाई करनी होगी। 

यहां तक की कुलसचिव ने कहा कि कई बार छात्रों द्वारा भी परीक्षा में उपस्थित होने पश्चात अटेंडेंस शीट पर गलत जगह सिग्नेचर कर दिया जाता है या अन्य कारण भी रहते हैं। परन्तु उन छात्रों के परीक्षा परिणाम  एवं अटेंडेंस शीट को पुन: जांच किया जाएगा।

इस दौरान आनंद पटेल रामप्रवेश रवि गुप्ता संजय बड़ा शुभम सौरभ यादव दिवाकर  गुप्ता अंजली पांडे रिया गुप्ता एवं अन्य छात्र उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news