सरगुजा

सरगुजा बास्केटबॉल लीग स्पर्धा का समापन, विजेता पुरस्कृत
25-Jun-2024 10:42 PM
 सरगुजा बास्केटबॉल लीग स्पर्धा का समापन, विजेता पुरस्कृत

अंबिकापुर, 25 जून। सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा सरगुजा जिला में बास्केटबॉल लीग का प्रतियोगिता का आयोजन किया 22 जून से 24 जून तक गांधी स्टेडियम में स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड पर आयोजित किया गया था। जिसका समापन 24 जून को किया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप महापौर अजय तिर्की, अमितेश पाण्डेय, हरेन्द्र सिंह, राजेश सिंह काकू उपस्थित थे। जिन्होंने ने विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी प्रदान किया।राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय सरगुजा बास्केटबॉल लीग में बच्चों में काफी उत्साह था। सभी टीम ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिया। जल्द ही संघ इससे बड़े प्रतियोगिता को कराने की तैयारी कर रहा है। इस प्रतियोगिता में सभी अभिभावकों का भी विशेष योगदान रहा है।महापौर अजय तिर्की ने कहा इन छोटे - छोटे बच्चों को देखकर काफी अच्छा लगा रहा है।  आज कि इस युग में सारे बच्चे घर में मोबाइल और टीवी पर लगे हुए हैं परंतु या बच्चे सुबह शाम ग्राउंड आ रहे हैं या काफी अच्छी बात है।

प्रतियोगिता में बालिका वर्ग  -14 में प्रथम रियल एंजेल्स, द्वितीय राइजिंग एंजेल्स, तृतीय शाइनिंग एंजेल्स, -17 में प्रथम ग्रीन फाइटर्स, द्वितीय सरगुजा रॉयल्स, तृतीय सरगुजा ब्लू फाइटर्स  बालक वर्ग  -14 प्रथम सरगुजा स्टार्स ,द्वितीय सरगुजा डेविलस ,तृतीय  सरगुजा हूपर्स  बालक -17 प्रथम अर्जुना स्टार्स ,द्वितीय सरगुजा शूटर्स, तृतीय सरगुजा रॉयल्स स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में रजत सिंह, कृष्ण कुमार ताम्रकार,प्रियंका पैंकरा, प्रिया जयसवाल, खुशबू गुप्ता, प्रज्ञा मिश्रा, रागिनी,साक्षी, सुलेखा,रिमझिम, विक्की,अभिषेक, शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news