सरगुजा

नदी पार करके पहुंचे घटगांव बीईओ, बीआरसी व एबीईओ
28-Jun-2024 8:52 PM
नदी पार करके पहुंचे घटगांव  बीईओ, बीआरसी व एबीईओ

  पहाड़ी कोरवा बच्चों के साथ मनाया शाला प्रवेशोत्सव 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 जून।
मैनपाट के पहुँच विहीन ग्रामों में से एक घटगांव के प्राथमिक शाला में शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम में से मनाया गया। इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश शाही , बीआरसी बलबीर गिरी व एबीईओ सतीश तिवारी दुर्गम रास्तो से होते हुए पहाड़ी  नदी पार कर घटगांव पहुँचे व शाला प्रवेशोत्सव में शामिल हुए।

शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश शाही ने कहा कि निश्चित ही शिक्षक मेहनत कर रहे हैं, जो इस पहुँच विहीन क्षेत्र में भी बच्चों की उपस्थिति सौ प्रतिशत है। आने वाले समय में यहां के छात्र परिवार  का और विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। 

योगेश शाही ने बच्चों के पालकों से प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय भेजने का अनुरोध किया। साथ ही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का भरोसा दिलाया। 

इसके पहले मा सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद शाला प्रवेशोत्सव के दौरान अतिथियों के द्वारा बच्चों का तिलक लगाकर व मीठा खिलाकर शाला प्रवेशोत्सव कराया गया। साथ ही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रा शा घटगांव के समस्त छात्रों को स्लेट वितरण किया। 

कार्यक्रम को ठेठ सरगुजिहा में सम्बोधित करते हुए बीआरसीसी बलबीर गिरी ने कहा कि स्कूल ला देख कर मन खुश हो गईस। इंहा के गुरुजी मन ला खूब बधाई । सब्बो झन मन लगा के पढा और दाई दाऊ कर नाम ला रोशन करा। कार्यक्रम को ए बी ई ओ सतीश तिवारी न सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां कि समस्याओं के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे। कोशिश करेंगे कि आने वाले समय में यहां की समस्या दूर हो। पालकों को बोले कि शिक्षकों की मदद कीजिये , प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय भेजिए। पालकों को जागरूक रहने को कहा कि खुद देखे बच्चे स्कूल में क्या पढ़ रहे हैं। अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए प्रभारी प्रधान पाठक राकेश कैवर्तय ने कहा कि उच्चाधिकारियों के हर निर्देशो का पालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की कोशिश की जाएगी। साथ ही राकेश ने बताया कि उनके जानकारी में पहली बार कोई विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी इस विद्यालय में आया है। शाला प्रवेशोत्सव के दौरान राकेश कैवर्तय, जलभरतराम, शिवपाल सिंह, सुरेंद्र पैकरा, अगर साय सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news