सरगुजा

वृक्षारोपण का नामकरण करते हुए मैनपाट यूथ ने लिया गोद
30-Jun-2024 11:23 PM
वृक्षारोपण का नामकरण करते हुए मैनपाट यूथ ने लिया गोद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपाट, 30 जून। मैनपाट यूथ टीम का स्वस्थ, स्वच्छ व हरियर मैनपाट अभियान के तहत रविवार को सैकड़ों की संख्या में वृक्ष लगाए। 

ज्ञात हो कि वन विभाग नर्मदापुर में महादेव सरना नाम से 10 हेक्टयर में फलदार वृक्षों का रोपण कर रहा है। मैनपाट यूथ ने उक्त वृक्षारोपण परिसर को वृक्ष लगाने व उनका देख रख करने वन विभाग से गोद लिया है। मैनपाट यूथ के कमलेश सिंह ने बताया कि महादेव सरना में 4 हजार पौधे लगाए जाने है। वन विभाग के साथ मिलकर हम वृक्षारोपण कर रहें है, साथ ही उनका देख रेख भी स्थानीय टीम करेगी। इसी कड़ी में 500 पौधे रोपे गए हैं।

वनपाल  विन्देश्वर सिंह ने बताया कि हम वृक्षारोपण व उसके देखरेख हेतु सामुदायिक सहभागिता के लिये स्थानीय जनप्रतिनिधि व मैनपाट यूथ की टीम को इस अभियान से जोड़ें है। महादेव सरना वृक्षारोपण को सुरक्षित रखने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी संकल्पित कराया गया है। श्री सिंह ने कहा कि मैनपाट यूथ की टीम मैनपाट के पर्यावरण के लिए काफी सक्रिय रही है। हम मैनपाट यूथ के टीम व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर महादेव सरना वृक्षारोपण अभियान को सफल करेंगे।

मैनपाट यूथ टीम के मनोज यादव ने बताया कि रविवार को युवाओं की टीम वन विभाग के साथ मिलकर 500 से अधिक वृक्ष लगाए। यह अभियान रुकेगा नहीं। हरियर मैनपाट का हमारा नारा सफल होगा। आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में मनोज यादव, दयालु यादव, दीपांशु गुप्ता,विनय सागर, मोजसम खान, अजीत प्रजापति,अभिनव पटेल,विशाल सिंह,मनदीप सिदार, राजू यादव, दीनानाथ साहू,दीपक चौहान, विनय यादव, भुनेश्वर डहरिया, हेमानंद बारीक, श्याम कुमार निषाद, प्रीतम पांडे, जीवन राठौर, नीरज यादव सहित मैनपाट यूथ टीम के अन्य सदस्य व वन विभाग के नवीन सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

महादेव सरना-नर्मदापुर के जिस स्थान पर वृक्षारोपण हो रहा है, उस स्थान के पास सरना स्थित जहां माझी जनजाति के लोग पूजा करते हैं। साथ ही माझी जनजाति के लोग भगवान  शंकर को महादेव के नाम से पूजते है। इसलिए वन विभाग ने 10 हेक्टयर में होने वाले वृक्षारोपण को लोंगो के आस्था से जोडऩे हेतु महादेव सरना नाम दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news