सरगुजा

नाली का पानी सडक़ पर, आवागमन बाधित
28-Jun-2024 9:00 PM
नाली का पानी सडक़ पर, आवागमन बाधित

महापौर-कलेक्टर को ज्ञापन
अंबिकापुर, 28 जून।
भाथूपारा मोहल्ला (वार्ड क्रमांक 45) में सडक़ पर नाली का गंदा पानी भर जाने से आवागमन पूर्णत: बाधित हो गया है। मोहल्लेवासियों ने इसे ठीक कराने महापौर डॉ. अजय तिर्की एवं सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में बताया कि भाथूपारा मोहल्ला (वार्ड क्रमांक 45 ) में आने-जाने के लिए एकमात्र मार्ग स्थित है, नाली का नियोजन सही तरीके से नहीं होने के कारण हर बारिश में नाली का पूरा गंदा पानी सडक़ पर ठहर जाता है, घुटने तक पानी भरे रहने से 4 महीने आना-जाना पूर्णत: बाधित हो जाता है। गंदा पानी ठहराव होने से गंदगी फैल रही है, दुर्गंध और मच्छरों के पनपने से आसपास के लोगों का जीना दूभर हो गया है। 

इसके ठीक सामने बहुत ही पुराना शिव मंदिर भी स्थित है, जिसमें सालभर नियमित पूजा पाठ किया जाता है, सावन में श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा रहती है, मंदिर के सामने गंदा पानी ठहराव के चलते मंदिर प्रवेश बंद होने से मंदिर की साफ सफाई और पूजा पाठ बंद हो जाता है। 

समस्या की जानकारी नगर निगम के उस क्षेत्र को देखने वाले अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद भी  किसी भी प्रकार का निराकरण नहीं किया गया है,जिसको लेकर मोहल्लेवासियों में नाराजगी व्याप्त है। शुक्रवार को पूरे मोहल्लेवासी ने इसे ठीक कराने आवेदन दिया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news