सरगुजा

एबीवीपी ने की कुलपति अशोक सिंह को हटाने की मांग
25-Jun-2024 10:39 PM
एबीवीपी ने की कुलपति अशोक सिंह को हटाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर 25 जून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति अशोक सिंह को हटाने की मांग की।

बीते दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबिकापुर के कार्यकर्ताओं द्वारा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के समक्ष सत्र 2024 के परीक्षा परिणाम अनियमितता को लेकर आंदोलन किया गया।

 एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि वाड्रफनगर,प्रतापपुर और शंकरगढ़ के कॉलेज के विद्यार्थियों को इंग्लिश विषय में फेल कर दिया गया है, सरगुजा संभाग के लगभग 400 विद्यार्थियों को इंग्लिश विषय में 0 नंबर 1,2,3,4,नंबर दिया गया है, जिससे विद्यार्थी का भविष्य संकट में है। इसका अर्थ यह है कि कॉपी जांचने की परदर्शिता सही नहीं है, जिसके कारण छात्रों में उग्र आक्रोश है।

आगे बताया कि जब से सरगुजा विश्वविद्यालय में 2020 से कुलपति की नियुक्ति की गई है, तब से लगातार कुलपति पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। सरगुजा विश्वविद्यालय की 60 प्रतिशत उत्तर पुस्तिका बीएचयू में ही जंचने जाती है और वहां के शिक्षक को कुलपति द्वारा करोड़ों रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

आंदोलन में प्रमुख रूप से उज्ज्वल तिवारी,गोपाल सिंह, अविनाश मंडल,रोहन मंडल, रोनी मिश्रा,  इनय साहू, आस्तिक सिंह, रितेश गुप्ता, सृष्टि, लक्की, कैफ, सिद्धार्थ,मयंक शुक्ला,जय सिसोदिया,हिमांशु वा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news