सरगुजा

लोस-विस चुनाव में निराशाजनक परिणाम की हुई समीक्षा
30-Jun-2024 11:26 PM
लोस-विस चुनाव में निराशाजनक परिणाम की हुई समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 30 जून।लोकसभा चुनाव 2024 की समीक्षा हेतु कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सरगुजा जिला कांग्रेस के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस सरगुजा जिले में लगभग 3900 वोटों से पिछड़ गई थी जबकि सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में करीब 64000 वोटों से उसकी हार हुईं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 11 में से मात्र 1 सीट ही जीत पाई। इन परिणामों की समीक्षा हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली और हरीश चौधरी को जवाबदेही दी गई है। इस सिलसिले में बिलासपुर में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ।

इसमें सरगुजा जिले से बालकृष्ण पाठक,अजय अग्रवाल, शफी अहमद, डॉ अजय तिर्की, मधु सिंह,जे पी श्रीवास्तव,द्वितेंद मिश्रा,राकेश गुप्ता,विनय शर्मा, अनूप मेहता, शिवप्रसाद अग्रहरि, राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे। पूर्व विधायक और केबिनेट मंत्री डॉ.प्रेम साय सिंह, अमरजीत भगत और डॉ.प्रीतम राम भी इस दौरान मौजूद रहे।

समीक्षा बैठक के दौरान उन सभी कारकों पर चर्चा हुई जिनके कारण न केवल लोकसभा साथ ही विधानसभा चुनाव में पार्टी को निराशाजनक परिणाम मिले। संगठन में गतिशीलता लाने के लिए प्रदेश स्तर पर अमूल चूल परिवर्तन की सिफारिश सरगुजा जिले के पदाधिकारियों ने की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news