सरगुजा

ट्रक की ठोकर से युवक की मौत, ग्रामीणों ने टायर जलाकर एनएच किया जाम
27-Jun-2024 8:59 PM
ट्रक की ठोकर से युवक की मौत, ग्रामीणों ने टायर जलाकर एनएच किया जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 27 जून।
आज सुबह सरगुजा जिला के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर- बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 स्थित ग्राम राजपुरी कला में ट्रक की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक की लाश को नेशनल हाईवे पर रखकर और टायर जलाकर प्रदर्शन किया, जिससे लगभग 2 घंटे तक आवागमन बाधित रहा। 

राष्ट्रीय राजमार्ग 130 सडक़ के किनारे दोनों और वाहनों की लंबी कतार लगी रही, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही लखनपुर प्रभारी तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल और पुलिस  अनुविभागीय अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत से समझाईश के बाद जाम खुलवाया और पीडि़त परिजनों को राजस्व विभाग के द्वारा सहायता राशि दी गई ।

 

संदीप सिंह उर्फ हुक्का पिता सूरज सिंह उर्फ दोहन राजपुरी कला टिकरापारा थाना लखनपुर निवासी अपने साथी भागीरथी के साथ सुबह मेंड्रा  काम करने के लिए निकला था, तभी नेशनल हाईवे 130 स्थित प्रीतम किराना स्टोर से सामान लेकर सडक़ पर आया, इसी दौरान लखनपुर से अंबिकापुर की ओर जा रहे ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 04 एन एस 8466 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए संदीप सिंह को जोरदार ठोकर मारते हुए वाहन को चढ़ा दिया,जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। 

आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 130 में युवक की लाश को रखकर टायर जला कर जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे,जिसकी सूचना राजस्व विभाग के प्रभारी तहसीलदार चंद्रशिला जयसवाल, नायब तहसीलदार उमेश तिवारी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अमित पटेल, दरिमा थाना प्रभारी मनोज प्रजापति,उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में 2 घंटे से  लगी जाम को को खुलवाया गया।
 
2 घंटे तक जाम लगे रहने से यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के भाई विजय अग्रवाल मौके पर पहुंचे और राजस्व और पुलिस अधिकारियों के साथ ग्रामीणों का समझाइश  देकर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए जाम को खुलवाया गया। विरोध प्रदर्शन समाप्त होने के पश्चात पुलिस के द्वारा अवागमन बहाल किया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन  में मृत परिवार को 20 लाख रुपए सहायता राशि देने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाने की मांग की गई। दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ब्रेकर और स्टॉपर लगाए जाने की मांग की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news