रायगढ़

ससुराल से लौट रहे युवक को ट्रक ने कुचला, मौत
25-Jun-2024 8:31 PM
ससुराल से लौट रहे युवक को ट्रक ने कुचला, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 जून। 
ससुराल से घर लौट रहे बाईक सवार युवक को ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के भाई की रिपोर्ट के बाद पुसौर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तड़ोला निवासी प्रसाद सिदार ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह एनटीपीसी लारा में काम करता है और वह लोग पांच भाई है। सभी भाईयों में रामप्रसाद सिदार बड़ा है। 20 जून को रामप्रसाद अपने ससुराल तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जांजगीर अपनी पत्नी ललिता सिदार के साथ गया था। जहां रामप्रसाद अपनी पत्नी को मायके में छोडक़र 23 जून को वापस अपनी बाइक से अपने गांव तडोला आ रहा था।

बाईक सवार रामप्रसाद रात करीब पौने 8 बजे जब गांव के करीब पुल के पास पहुंचा ही था कि सामने की तरफ से आ रहे ट्रक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए रामप्रसाद और उसकी मोटर सायकल को कुचल दिया। इस दुर्घटना में रामप्रसाद के पैर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। साथ ही साथ उसकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

बहरहाल मृतक के भाई की रिपोर्ट के बाद पुसौर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत अपराध दर्ज मामले को जांच में ले लिया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news