बस्तर

केजरीवाल की गिरफ्तारी, विरोध में प्रदर्शन
29-Jun-2024 10:15 PM
केजरीवाल की गिरफ्तारी,  विरोध में प्रदर्शन

 पुलिसकर्मियों व आप नेता के साथ झुमाझटकी 

कार्यकर्ताओं के फटे शर्ट, आप नेताओं को आई चोटें भी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 29 जून। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के नेता आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रायपुर में प्रदर्शन किया। 

भाजपा मुख्यालय का घेराव करते हुए आप नेताओं ने केजरीवाल की रिहाई की मांग करते हुए भाजपा के खिलाफ नारे लगाए। इस दौरान बस्तर लोकसभा अध्यक्ष समीर खान से पुलिस कर्मियों ने  झूमाझटकी करते हुए उनका शर्ट को भी फाड़ दिया गया। आप कार्यकर्ताओं को पुलिस  ने बीजेपी कार्यालय से पहले रोकने की कोशिश भी की।

आप नेता समीर खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके नेता को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने वाली थी, तभी केंद्र ने केजरीवाल को सीबीआई से गिरफ्तार करवा दिया। बीजेपी आप पार्टी को खत्म करना चाहती है।

मोदी सरकार को आप पार्टी से आगे चलकर खतरा लग रहा हैं, इसीलिए आप के सारे नेताओं को फर्जी मुकदमा कर फंसा रही हैं, बीजेपी को जब लगा कि अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने वाली है, तभी उसने सीबीआई को आगे कर दिया। इस पर पूरे देश में आक्रोश है, इसलिए आज राजधानी रायपुर में आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय का घेराव कर चेताया है कि फर्जी मुकदमा कर हमारे नेताओं को फंसाना बंद कर दिया जाए।  बीजेपी की इस तानाशाही को नहीं चलने देंगे।

आज बीजेपी कार्यालय घेराव में हजारों की संख्या में आप के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news