बस्तर

पुल पर सोया था युवक, गिरने से मौत
25-Jun-2024 10:21 PM
पुल पर सोया था युवक, गिरने से  मौत

जगदलपुर, 25 जून। कोंडागाँव जिले के संबलपुर निवासी युवक पुल पर सोने के दौरान ऊपर से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी दोस्त ने ही पुलिस व परिजनों को दी।   कोंडागाँव थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि संबलपुर पुल के नीचे एक युवक का शव देखा गया है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को देखा।

पास में ही खड़े युवक खनेद्र ने बताया कि मृतक खिलेश नेताम 19 वर्ष निवासी संबलपुर का है, दोनों एक साथ मुर्गा वाहन में काम करते थे। बीती रात दोनों खाना खाने के बाद इसी पुल पर आकर बैठ गए, जहाँ खिलेश पुल के ऊपर सो गया, जबकि खनेद्र अपने साथ लाये स्कूटी के ऊपर ही सो गया। सुबह जब खिलेश दिखाई नहीं दिया तो उसने पुल के नीचे देखा तो खिलेश नीचे मृत पड़ा हुआ था।

प्रथम दृष्टया पुलिस भी यही मान रही कि पुल से नीचे गिरने की वजह से युवक की मौत हुई है। पुलिस ने शव का पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news