बस्तर

करें योग-रहें निरोग, योग हमारे देश की पुरातन विधा है-किरण सिंह
21-Jun-2024 1:34 PM
करें योग-रहें निरोग, योग हमारे देश की पुरातन विधा है-किरण सिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर,  21 जून। शुक्रवार को दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ‘स्वयं एवं समाज के लिए योग’ थीम पर सामूहिक योग कार्यक्रम शहर के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में किया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगदलपुर विधायक व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव शामिल हुए।

इस अवसर पर श्री देव ने कहा कि करें योग-रहें निरोग, इसी भावना के साथ स्वस्थ शरीर के लिए नियमित योग आसनों का अभ्यास करें। भारत वर्ष की पुरातन विधा योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष कसरत के रूप में पहचान मिली है। आज पूरे विश्व सहित प्रदेश के सभी जगहों पर योगाभ्यास किया जा रहा है। पूरे देश में वर्ष 2014 से 21 जून को योग दिवस मनाया जा रहा है। योग से अपने शरीर, मन को स्वस्थ रखे और बेहतर समाज का निर्माण में योगदान दें।

इस योगाभ्यास कार्यक्रम में महापौर सफीरा साहू और जिले के गणमान्य जनप्रतिनिधि, कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, वन मंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता, सीईओ  जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, सभी जिला स्तरीय अधिकारी, गणमान्य जनप्रतिनिधिगण, तृतीय लिंग के अतिथि, बहु संख्या में योगाभ्यास करने वाले नागरिक उपस्थित थे। जिले के विभिन्न विकासखंड मुख्यालय सहित ग्राम पंचायत स्तर में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों ने उत्साह के साथ योगाभ्यास में हिस्सा लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news