बस्तर

बलौदाबाजार हिंसा की सीबीआई जांच की मांग, कांग्रेस का धरना
19-Jun-2024 10:11 PM
बलौदाबाजार हिंसा की सीबीआई जांच की मांग, कांग्रेस का धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 19 जून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर/ग्रामीण के द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी मोहन मरकाम की मौजूदगी में मंगलवार को संभाग मुख्यालय जगदलपुर के सिरहासार में बलौदाबाजार हिंसा व राज्य सरकार की लचर कानून व्यवस्था के विरोध में एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बलौदाबाजार घटना की निष्पक्ष व सीबीआई जांच की मांग की गई। धरना प्रदर्शन के बाद एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

 शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार बनी, पूरे प्रदेश में हिंसक घटनाए बढ़ गई है। न ही कानून व्यवस्था न ही कोई विकास कार्य सिर्फ तरह-तरह की घटनाएं प्रदेश में हो रही है। प्रदेश को ठीक ढंग से नहीं सम्भालने वाले बीजेपी की साय सरकार को तत्काल अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

 दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ को भी मणिपुर की तरह जलाना चाहती है, धर्म की आड़ में राजनीति करना भाजपा से अच्छा कोई नहीं जान सकता है।

दीपक बैज ने आगे कहा कि सतनामी समाज के लोगों ने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की थी, परन्तु सरकार ने उनकी एक बात नहीं सुनी, बल्कि धार्मिक स्थल पर घटित घटना की जांच छोडक़र सभ्य समाज को बदनाम करने की साजि़श कर रही है।

मोहन मरकाम ने कहा कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में सरकार सिर्फ बेगुनाहों व सभ्य सतनामी समाज के लोगों की गिरफ्तारी कर रही है, और इसके पीछे साजि़श रचने वाले असली गुनहगारों को बचा रही है।

  अपनी नाकामी के लिए इस सरकार को खुद अपने कार्यभार से इस्तीफा दे देना चाहिए। कॉंग्रेस पार्टी इस घटना निष्पक्ष जांच की मांग कर जेल में बंद सारे बेगुनाहों को तत्काल प्रभाव से रिहाई की मांग करता है।

इस दौरान कांगे्रस के विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल के कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण सहित अन्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news