बिलासपुर

स्कूल मैदान में बरसाती पानी जाम, बच्चे परेशान
01-Jul-2024 7:00 PM
स्कूल मैदान में बरसाती पानी जाम, बच्चे परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा), 1 जुलाई। शासकीय प्राथमिक शाला गंज स्कूल मैदान में बरसाती पानी जाम हो गया है,जिससे स्कूली बच्चों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

कोटा नगर पंचायत के वार्ड नं 10 गंज स्कूल में कक्षा पहली से आठवीं तक की पढ़ाई होती है। यहां स्कूल मैदान में कोटा में लगातार दो दिनों से बारिश होने के कारण स्कूल मैदान के सामने बारिश के पानी गिरने से जाम हो गया है, जिससे छोटे छोटे स्कूली बच्चों को आने-जाने में परेशानियां उठानी पड़ रही है।

 गौरतलब है कि बच्चों को मध्यान्ह भोजन के लिए रसोई घर आना-जाना पड़ता है, वहीं बरसाती पानी में छोटे छोटे कीड़े भी रहते है, काटने का डर बना हुआ है, लेकिन न अधिकारी ध्यान दे रहे हैं न जनप्रतिनिधि।

वहीं स्कूल के पीछे तलाब भी है, ऐसे में बरसात के दिनों में ज्यादा खतरा बना रहता है, वहीं डबरा पारा पहाड़ का पानी स्कूल मैदान में गड्ढा होने के कारण बरसाती पानी यही जाम हो जाता है।

इस संबंध में छोटा साहू पार्षद वार्ड नं 10 ने कहा कि कोटा नगर पंचायत की जेसीबी मशीन मांग कर स्कूल मैदान से पानी की निकासी की जाएगी।

वहीं प्राथमिक शाला प्रधान पाठक लिपिका  मरावी से इस संबंध में जानकारी लेने ‘छत्तीसगढ़’ ने फोन लगाया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news