बिलासपुर

बिजली की आंख-मिचौली, लोग परेशान
13-Jul-2024 3:00 PM
बिजली की आंख-मिचौली, लोग परेशान

करगीरोड (कोटा ), 13 जुलाई। कोटा ब्लॉक में बिजली की आंख मिचौली से आम जनता परेशान हैं। ज्ञात हो कि कोटा ब्लॉक मुख्यालय में विधायक अटल श्रीवास्तव के धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने के बाद भी व्यवस्था नहीं सुधरी।

गौरतलब है कि कोटा नगर में हर आधे घंटे में बिजली बिना कोई सूचना के बंद कर दी जाती है, बिजली दिन हो या रात, कभी तो हल्की बारिश होने से बंद कर दी जाती है, बिजली बंद होने से बरसात के समय में रात को काफी परेशानी होती है।

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव का कहना है कि छत्तीसगढ़ की बिजली को उद्योगपतियों को दिया जा रहा है, इसी कारण पूरे  छत्तीसगढ़ प्रदेश भर में बिजली कटौती की समस्या है।
कोटा ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी आदित्य दीक्षित ने कहा कि कोटा नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग के मनमाने तरीके बिजली कटौती सभी परेशान हैं। इस संबंध में  प्रभारी जे ई रतनपुर राजेन्द्र जगत ने कहा कि बिजली  बंद जरूरत होने पर ही, बंद किया जाता है। या कर्मचारी के कार्य करने पर बिजली बंद किया जाता है। ज्ञात हो कि बरसात के मौसम में मौसमी जीव जंतु, पहाड़ी इलाकों में सांप निकलने से चारों तरफ़ अंधेरा और बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं समय पर बारिश नहीं होने उमस भरी गर्मी से परेशान हैं, बिजली विभाग द्वारा मनमजऱ्ी से बिजली आपूर्ति बंद होने से नगर सहित आस पास ग्रामीण जन परेशानी उठाना पड़ रहा है।

नगर पंचायत हो या ग्राम पंचायत सबसे बड़ी समस्या है पेयजल आपूर्ति। नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों में पानी टंकी में पानी भरने से ही सप्लाई हो पाएगा, वहीं समय में टंकी में पानी बिजली कटौती से नहीं भरने से समय पर टंकी से पानी सप्लाई होना संभव नहीं है।

कोटा ब्लाक मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन हर आधे घंटे में बिजली कटौती की समस्याओं को देखते हुए कोटा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने 8 जुलाई  को कोटा एसडीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करके कोटा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदित्य दीक्षित सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी महिला एवं युवक कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन में शामिल होकर बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा था, लेकिन इसके बाद भी कोटा नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती करना बंद नहीं हुआ न कोई सुधार किया गया है। अभी बिजली विभाग की मनमानी रवैया जारी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news