बिलासपुर

स्कूली बच्चों को दी मलेरिया-डायरिया से बचाव की जानकारी
25-Jul-2024 7:24 PM
स्कूली बच्चों को दी मलेरिया-डायरिया से बचाव की जानकारी

करगीरोड (कोटा), 25 जुलाई। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाई के उर्वशा के निर्देश पर शासकीय डीकेपी उच्चतर माध्यमिक शाला कोटा में डॉ. अमित दुबे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करगी कला ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को मलेरिया एवं डायरिया की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बचाव के उपाय बताए

जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था प्राचार्य संतोष कुमार चिंचोलकर में मलेरिया तथा डायरिया की संक्षिप्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम का उद्देश्य बताया।

वर्तमान समय में कोटा क्षेत्र में विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र में मलेरिया एवं डायरिया से प्रभावित परिवारों एवं अन्य परिवारों में इनसे बचाव तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। स्कूल में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को डायरिया क्या है? यह किस प्रकार फैलता है? तथा इसके बचाव के क्या उपाय हैं? इस पर डॉक्टर अमित दुबे ने साफ सफाई कैसे रखें, एवं भोजन तथा पेयजल किस प्रकार से लिया जाए जिससे कि डायरिया के प्रकोप से बचा जा सकता है ।

 इसी प्रकार से मलेरिया किन-किन वजहों से हो सकता है? मलेरिया कितने प्रकार के होते हैं ? एवं इनसे बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी ।

 घर के कूलर , टायर , घर के आसपास गड्ढे आदि में पानी का जमाव न होने पाए ।इस पर ध्यान देने की जरूरत है।  वर्षा के दिनों में  साफ छानकर, उबला हुआ पानी  तथा गरम भोजन एवं ढका हुआ भोज्य पदार्थ ग्रहण करना चाहिए। स्ट्रीट फूड से बचना चाहिए। विशेष कर बरसात के दिनों में खान-पान पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। साफ सफाई पर स्वयं और अपने परिवार तथा समुदाय के लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।

छोटे बच्चों, गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को भी जागरूक करने , प्रचार प्रसार करने के  टिप्स दिए। इसके बाद भी यदि बीमारी से प्रभावित हों तो बिना देर किए मितानिन , उसके बाद अस्पताल से संपर्क करें। अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक मनोज सिन्हा  के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम का संचालन प्रदीप बंजारे ने किया। आभार प्रदर्शन शिवशंकर नामदेव ने किया।

 कार्यक्रम में व्याख्याता श्रवण सिंह पैकरा, डॉ. चंद्रशेखर गुप्ता, डॉ. नोरबे लता एक्का, राधेश्याम गुप्ता, योगेश देवांगन, चुरामणि साहू,  रामावतार देवांगन,पूनम देवांगन, प्रिया सोनी समस्त व्याख्याता गण , राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक, सभी छात्र छात्राएं  शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news