बिलासपुर

आर्ट ऑफ लिविंग के 6 दिनी शिविर का समापन, थाना परिसर में पौधारोपण
07-Jul-2024 4:50 PM
आर्ट ऑफ लिविंग के 6 दिनी शिविर का समापन, थाना परिसर में पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 7 जुलाई। 
नगर के हृदय स्थल में स्थित अग्रसेन भवन में चल रहे 6 दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस प्रोग्राम का रविवार को बहुत ही शानदार ढंग से समापन हुआ एवं थाना परिसर में पौधारोपण किया गया।

2 से 7 जुलाई तक इस कोर्स का प्रशिक्षण आर्ट ऑफ लिविंग बिलासपुर से धरेंद्र अरोरा  एवं प्रीतपाल  , जो श्री श्री रविशंकर जी द्वारा नियुक्त हैप्पीनेस प्रोग्राम के टीचर है, के कुशल मार्गदर्शन में हुआ। इन्होंने लगातार 6 दिन यहां इस शिविर में प्रशिक्षण के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सही तरीके से श्वास लेकर खुशहाल, तनाव रहित  निरोगी जीवन जीने की कला एवं मैडिटेशन के महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया, साथ ही साथ तनाव रहित जीवन जीने एवं मन को प्रतिकूल परिस्थितियों में भी शांत रहने और परोपकार कर  अपने जीवन को सार्थक करने हेतु संदेश दिया द्य प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सेवा,  साधना, सत्संग और स्वाध्याय का कितना महत्व है उस पर भी प्रकाश डाला। 

 कोर्स में सिखाई जाने वाली सुदर्शन क्रिया, जिसे आज विश्व के 186 देशों में लाखों-करोड़ों लोगो ने अपनाया है और अपने जीवन में खुशियां पाई है, उस पर भी विशेष रूप से प्रकाश डाला।
 कोर्स के पांचवें दिन संध्याकालीन सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें नगर के प्रतिष्ठित नागरिक पुरुष, महिला एवं बच्चे सहित बिलासपुर आर्ट ऑफ लिविंग से आए हुए हैप्पीनेस प्रोग्राम के टीचर  विकास साहू ,  गेन्दलाल पात्रे  उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसे सुनकर उपस्थित सभी प्रतिभागी एवं नागरिकगण झूम उठे एवं सभी प्रतिभागियों ने इस कोर्स के दौरान प्राप्त अपने सुंदर अनुभवो को साझा किया। 

आर्ट ऑफ लिविंग परिवार कोटा के सदस्य डॉ.चंद्रशेखर गुप्ता एवं विश्वनाथ गुप्ता (पप्पू) ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह प्रतिवर्ष नगर में 2-3 बार हैप्पीनेस प्रोग्राम का आयोजन करते हैं, ताकि इस कोर्स के माध्यम से जो खुशियां उनके जीवन में आई है, वे अन्य लोगों के जीवन में भी आ सके और अपनी सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन तनावमुक्त जीवन व्यतीत करते हुए कर सके।

डॉ. गुप्ता ने बताया की इस कोर्स का ही प्रतिसाद है, जो नगर में भी सेवा कार्य से संलग्न हैं- चाहे कदम फाऊंडेशन के माध्यम से नेत्रदान हो, रक्तदान शिविर का आयोजन हो या भोजन प्रसाद सेवा ये सभी, इस शिविर से मिले प्रेरणा के स्वरूप है एवं आगामी अगस्त में होने वाले हैप्पीनेस प्रोग्राम की भी जानकारी दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news