बिलासपुर

मलेरिया-डायरिया जागरूकता सहित स्वच्छता अपनाने स्कूलों से निकली जागरूकता रैली
21-Jul-2024 2:36 PM
मलेरिया-डायरिया जागरूकता सहित स्वच्छता अपनाने स्कूलों  से निकली जागरूकता रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा ), 21 जुलाई।
बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक में मलेरिया, डायरिया जागरूकता सहित स्वच्छता अपनाने स्कूलों से जागरूकता रैली निकाली गई।
बरसात के मौसम आते ही कई तरह की बीमारियों का अनचाहे ढंग से मानव जीवन में प्रवेश होना प्रारंभ हो जाता है। ऐसे में समुदाय में अगर जरा सा भी कोई लापरवाही बरतता है, तो उसका खामियाजा पूरा समुदाय को भुगतना पड़ता है। ऐसे ही स्थिति इस समय कोटा सब डिवीजन के निकाय और ग्रामीण इलाकों में बनी हुई है। 

लोगों को जागरूक करने अनुभाग के  युगल किशोर उर्वशा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोटा द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों में क्रमश:  विजय टांडे बीईओ,  संध्या जायसवाल एबीईओ, नवनीत तंबोली एबीईओ,  दीपिका रोस किंडो एबीईओ , प्रमोद शुक्ला बीआरसीसी कोटा सहित संकुल समन्वयकों की जनपद सभाकक्ष में बैठक लेकर  विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने निर्देशित किए। साथ ही कहा गया कि प्रति दिवस बच्चों को विशेष रूप से प्रार्थना सभा में अनिवार्य रूप से आवश्यक सावधानी बरतने के उपाय जरूर बताए जाए।

एसडीएम युगल किशोर उर्वशा के निर्देशानुसार कोटा विकास खंड के सभी विद्यालयों में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस जागरूकता रैली में ‘जन जन का एक ही नारा मलेरिया डायरिया मुक्त हो गांव हमारा’ का नारा स्कूली बच्चों सहित शिक्षकों द्वारा लगाया गया। इस जागरूकता रैली में शाला परिवार की विशेष भूमिका रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news