बिलासपुर

30 लाख की ज्वेलरी चोरी, दुकानदार पर हमला कर भागे नकाबपोश, बाइक छूटी
16-Jul-2024 2:01 PM
30 लाख की ज्वेलरी चोरी, दुकानदार पर हमला कर भागे नकाबपोश, बाइक छूटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर,  16 जुलाई।
सीपत थाना इलाके के नवाडीह में बीती रात एक सराफा दुकान में लगभग 30 लाख रुपये के आभूषणों की चोरी हो गई। बाहर से लौटकर दुकानदार ने चोरों को भीतर देखा तो आवाज लगाई, इस पर उन्होंने दुकानदार पर हमला कर दिया।

सीपत थाने के नवाडीह चौक पर दामोदर गुप्ता की ज्वेलरी की दुकान है। दुकान का मालिक अपने परिवार के साथ एक शादी में शामिल होने बिलासपुर आया था। देर रात जब लौटे तो उन्होंने देखा कि दुकान की शटर खुली हुई है और भीतर 3-4 नकाबपोश घुसे हुए हैं। उसने चोरों को ललकार लगाई तो चोरों ने पलटकर ईंट पत्थर से हमला कर दिया। उनसे बचने के लिए अपनी गाड़ी के साथ व्यवसायी आगे बढ़ गया और उसने सीपत पुलिस को फोन किया। मगर इसी बीच आरोपी गहने लेकर फरार हो गए। घटनास्थल के पास उनकी एक बाइक छूट गई है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। सीपत पुलिस की टीम डॉग स्क्वाड व फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news