बिलासपुर

आंगनबाड़ी केंद्र का प्लास्टर गिरा
06-Jul-2024 7:43 PM
आंगनबाड़ी केंद्र का प्लास्टर गिरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा),  6 जुलाई। कोटा नगर पंचायत  वार्ड नं 10/1 का आंगनबाड़ी जर्जर हालत में है। लगातार कोटा में तीन चार दिनों के बारिश के वजह से अंदर सिलिंग प्लास्टर गिरा।

गौरतलब तब है कि आंगनबाड़ी भवन निर्माण होने के बाद आज तक न रंगाई पुताई न ही समय-समय पर मरम्मत कराने से आंगनबाड़ी भवन जर्जर हालत में है। कमरे में जगह-जगह से सिलिंग प्लास्टर गिर रहा है।

बुधवार की दोपहर में आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों कू छुट्टी के बाद सहायिका गीता साहू ने कक्षा के अंदर बैठे आंगनबाड़ी विभागीय कार्य कर रही थी, तभी अचानक दोपहर को बड़े हाल के सिलिंग प्लास्टर गिरने से बाल बाल बचीं, वहीं दिनभर आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे छोटे बच्चों को पढ़ाई लिखाई जाती है वहीं हाल में ही बच्चों को भोजन भी दिया जाता हैष आंगनबाड़ी भवन को समय पर मरम्मत कार्य नहीं कराने से किसी भी दिन अनहोनी घटना घट सकती है।

आंगनबाड़ी सहायिका गीता साहू  ने बताया कि बच्चों को भोजन अवकाश के बाद छुट्टी होने के बाद मैं टैबल पर कार्य कर रही थी,  तभी अचानक प्लास्टर गिरने से बाल-बाल बचीं। जर्जर भवन के बारे में विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया दिया गया है।

महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी  सुरूचि श्याम को इस संबंध में जानकारी लेने फोन लगाया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

वार्ड नं 9 पार्षद लखन साहू ने कहा कि संबंधित अधिकारी को अवगत करा कर जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्र में सुधार कार्य जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news