बिलासपुर

27 फीसदी वेतन वृद्धि, नियमितीकरण सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मिले कर्मी
16-Jul-2024 3:00 PM
27 फीसदी वेतन वृद्धि,  नियमितीकरण सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर  स्वास्थ्य मंत्री से मिले कर्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 16 जुलाई।
 छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन  संघ के तत्वावधान में बीजापुर जिला अध्यक्ष रमाकांत पुनेठा के नेतृत्व में स्वास्थ्य  विभाग के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि व संविदा कर्मचारियों  का नियमितीकरण सहित18 मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।  

स्वास्थ्य मंत्री के बीजापुर प्रवास के दौरान विभाग के संविदा कर्मचारियों ने अवगत कराया कि  अपने लंबित पुरानी मांगों को लेकर लगातार माँग पत्र मंत्री एंव विधायक को दे रहे हैं। पिछले जुलाई 2023 के अनुपूरक बजट में सभी विभागों के संविदा कर्मचारियों को 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि की घोषणा किया गया था। जिसमें 37000 हजार संविदा कर्मचारियों के लिए 350 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था, लेकिन बहुत से विभागों को 27 फीसदी वेतन वृद्धि का लाभ प्राप्त हो चुका है। जिसमें मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन आदि किंतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों को अब तक 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है ।  जिसके कारण संविदा स्वास्थ्य एनएचएम कर्मचारियों में  लगातार रोष व्याप्त होते जा रहा है।  

इस अवसर पर मुकेश शर्मा, हरि नायडू,सरिता तोकल, अनिमा अक्का, मनकु कवासी, नरसिंग रत्नाकर, चंद्रशेखर के बी सहित स्वास्थ्य विभाग के  संविदा अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news