बिलासपुर

सीटीआई की सतर्कता से यात्री का ढाई लाख का मंगलसूत्र ट्रेन से बरामद
09-Jul-2024 2:23 PM
सीटीआई की सतर्कता से यात्री का ढाई लाख का मंगलसूत्र ट्रेन से बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 9 जुलाई।
अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के बी-02 कोच में 8 जुलाई को भोपाल से दुर्ग तक अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे दीपक श्रीवास्तव ने रेल मदद एप में 2.5 लाख कीमती मंगलसूत्र गुमने की सूचना दी। 

रेलवे प्रशासन ने इसकी सूचना ऑनबोर्ड सीटीआई रजत सरकार को दी। इस दौरान गाड़ी भिलाई पावर स्टेशन पार कर रही थी। सीटीआई रजत सरकार ने कोच में जाकर जांच की। नहीं मिलने पर उन्होने अटेंडरों को बुलाकर खोजने और नहीं मिलने पर रायपुर स्टेशन में आरपीएफ़ बुलाकर चेक कराने की बात कही 7 कुछ देर पश्चात उसमें यात्रा कर रही एक महिला यात्री ने मंगलसूत्र को नीचे गिरने बताकर उसे सीटीआई को वापस कर रही थी। सीटीआई के कहने पर महिला यात्री द्वारा रायपुर स्टेशन पहुंचने के बाद आरपीएफ को मंगलसूत्र सौंपा गया।
इस प्रकार सीटीआई रजत सरकार की तत्परता और सतर्कता से गुम मंगलसूत्र बरामद हो गया। इस कार्य की वाणिज्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रशंसा की।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news