कोण्डागांव

मड़ानार में मेरे बगिया के फूल कार्यक्रम
27-Jun-2024 11:23 PM
मड़ानार में मेरे बगिया के फूल कार्यक्रम

कोंडागांव, 27 जून। कोंडागांव जिले के उत्कृष्ट विद्यालय शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार में आदित्य चांडक डीईओ एवं मनोज दुबे बीईओ के मार्गदर्शन में शाला प्रवेश उत्सव मेरे बगिया के फूल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विद्यालय के शिक्षक शिवचरण साहू ने नवप्रवेशी बच्चों को पुष्पमाला, रोली कुमकुम लगाकर,चरणवंदन  बाल देवो भव  के साथ स्वागत किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में बच्चों और शिक्षकों के बीच बालकेंद्रित मैत्रीपूर्ण पारिवारिक परिवेश के साथ  शिक्षा के प्रति पालकों और बच्चों को प्रेरित करना रहा है।

बच्चों के हाथों केक कटवाकर उत्साह पूर्वक बगिया के नए फूल के तहत संस्था  प्रमुख पी एल नाग ने बच्चों के संग पौधारोपण,  शिक्षिका ललिता समरथ आरती बेर रंजीता तिग्गा द्वारा बच्चों को नि:शुल्क पुस्तक और गणवेश प्रदान किया गया।

इस अवसर पर  जलन पटेल  प्रधान अध्यापक प्राथमिक ,संस्था की शिक्षिका  नमिता पाणिग्रही शिक्षक हरिलाल नाग स्वदीप नेताम और एस एम सी अध्यक्ष जयराम  के साथ पारेसिंह हरेंद्र ठाकुर उमेश समरथ पालकगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news