सरगुजा

संभाग के कई को 0 अंक, कई को बताया गैरहाजिर
04-Jul-2024 9:13 PM
संभाग के कई को 0 अंक, कई को बताया गैरहाजिर

सैकड़ों विद्यार्थियों ने रैली निकाल घेरा विवि, उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 4 जुलाई। गुरुवार को गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में एवं जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता की उपस्थिति में  500 से अधिक छात्रों ने अंबिकापुर शहर में विशाल रैली निकालकर विश्वविद्यालय का घेराव करते हुए उग्र प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं ने बताया कि 28 जून को संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न महाविद्यालयों में एक, सम्भाग के जशपुर (कांसाबेल) हिस्से के छात्र जो कि अपने बीएससी (बॉटनी एवं केमेस्ट्री) पेपर के अतिरिक्त विभिन्न विषयों के परिणाम से काफी असंतुष्ट थे एवं सभी छात्रों को एक समान अंक दिए गए हैं, जिन्हें लेकर विश्वविद्यालय में इसकी जांच करने आवेदन दिया गया था, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने मामले की जांच एवं कार्रवाई करने पश्चात रिपोर्ट सौंपने की बात कही गई थी परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 सत्र 2023-24 में प्रैक्टिकल परीक्षा मुख्य परीक्षा के बाद हुआ, जिससे बहुत से छात्र उपस्थित नहीं हो सके एवं अब्सेंट हो गए। जिसे देखते हुए पुन: प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित कराया जाए एवं सेंटर विभिन्न जगह रखा जाए, जिससे छात्रों को असुविधा न हो।

इसी तरह  विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-24 का परीक्षा परिणाम जारी किया जा रहा है जिसमें कई असंतुष्ट छात्रों में ऐसे भी हैं, जो परीक्षा में पूर्ण रूप से उपस्थित हुए एवं सफलतापूर्वक परीक्षा दिया भी गया, बावजूद उन्हें शून्य अंक दिए गए एवं कई परीक्षा में उपस्थित छात्रों को अनुपस्थित करार दिया गया, जिनके परीक्षा परिणाम में अब्सेंट दिख रहा है।

इस मामले में भी कार्रवाई करने की बात कही गई थी, परन्तु अब तक कार्रवाई एवं जांच नहीं होने पर छात्रों ने रैली निकाल कर विश्वविद्यालय का घेराव किया एवं प्रदर्शन किया।

छात्रों में प्रबंधन से प्रश्न पूछे हैं कि क्या अब्सेंट हुए छात्रों में एवं शून्य अंक दिए गए छात्रों में जांच के दौरान यदि प्राध्यापक की गलती हुई तो उनपर विश्वविद्यालय क्या कार्रवाई करेगा ?  सत्र 2023-24 परीक्षा परिणाम के पश्चात रिचेकिंग/ रिवैल्युएशन की आवेदन तिथि जारी की गई है जिसे आगे बढ़ाया जाए ।

विश्वविद्यालय का अपना स्वयं का वेबसाइट अब तक तैयार नहीं हो पाया है, जिसे लेकर हमारे संगठन द्वारा पूर्व में कई बार ज्ञापन/आवेदन के जरिए अवगत कराया गया एवं विश्वविद्यालय की अलग से वेबसाइट बनाई जाने की मांग की गई जिससे कि छात्रों की गोपनीयता भंग ना हो। जिस पर प्रबंधन द्वारा उचित आश्वासन भी दिया गया एवं यहां तक कहा गया कि 2023-24 का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय के नए वेबसाइट पर ही जारी होगा। परंतु अब तक लगभग 70 प्रतिशत से अधिक विषयों के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं मगर नई वेबसाइट का कुछ भी अता-पता नहीं है।

इस विषय पर स्थानीय सांसद चिंतामणि महाराज ने तुरंत संज्ञान लिया और फोन के माध्यम से छात्रों को आश्वस्त किया कि छात्रों के हितों में ही फैसला लिया जाएगा ।

घेराव एवं प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय के कुल सचिव ने छात्रों को कोई भी उचित आश्वासन नहीं दिया, उल्टा पूरा गलती सिर्फ छात्रों को ठहरते गए संघ एवं छात्रों के द्वारा सिर्फ दो दिन का समय दिया गया है कि छात्रों की हितों में फैसला लिया जाए। उक्त पूरे बिंदुओं पर एवं दो दिन के अंतराल में विश्वविद्यालय ने छात्रों के हित में फैसला नहीं लिया गया तो करीब 5000 संख्या के साथ विश्वविद्यालय का पूरा घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान आनंद पटेल,हर सोनी,अतुल गुप्ता,दिलीप दास,सत्य सृष्टि गुप्ता,प्रियंका टोप्पो,प्रिया गुप्ता,रिया तिवारी,अनु,लक्ष्मी पांडे,रिया द्विवेदी,समीर कांत पाल, सुंदर विश्वकर्मा, बबलू राम, रवि गुप्ता सहित आदि छात्र उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news