सरगुजा

एसपी ने थाना गांधीनगर का किया वार्षिक निरीक्षण
04-Jul-2024 9:15 PM
एसपी ने थाना गांधीनगर का किया वार्षिक निरीक्षण

लंबित अपराधों की समीक्षा, मर्ग निकाल पर ली अधतन जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 4 जुलाई। पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल ने थाना गांधीनगर का वार्षिक निरीक्षण किया।

वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना परिसर एवं आवसीय परिसर का निरीक्षण कर थाना प्रभारी गांधीनगर से जप्तशुदा एवं लादावा वाहनो के सम्बन्ध में अधतन जानकारी ली गई। जप्तशुदा एवं लादावा वाहनों के अंतिम दावा आपत्ति के समय सीमा पश्चात नीलामी प्रक्रिया में उपरोक्त वाहनों कों शामिल किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा शस्त्रागार सहित मालखाना का निरीक्षण कर शस्त्रों की साफ सफाई सहित मालखाना मे रखे जप्तशुदा संपत्ति के सम्बन्ध में जानकारी ली गई।

थाना प्रभारी को जप्तशुदा संपत्ति के सम्बन्ध मे न्यायालयीन प्रक्रिया पूर्ण कर नष्टीकरण योग्य संपत्ति को नष्टीकरण कर निराकरण करने के दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही मालखाना एवं रिकॉर्ड रूम कों अलग कर व्यवस्थित करने निर्देशित किया गया।

 पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना गांधीनगर के लंबित अपराध, लंबित चालान, मर्ग निकाल की समीक्षा की गई एवं अभियान चलाकर अधिक से अधिक वारंट तामिली करने विशेष दिशा निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना प्रभारी सहित सभी विवेचको कों नये क़ानून के तहत प्रक्रियाओ का शतप्रतिशत पालन करने निर्देशित किया गया, ई-एफआईआर एवं जीरो एफआईआर के रजिस्टर चेक कर प्रतिदिन रजिस्टर संधारित किये जाने के निर्देश दिए गए, 3 दिवस के भीतर हस्ताक्षरित किये गए शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध करने हेतु निर्देशित किया गया, थाना मे सभी रिकॉर्ड संधारित रखे जाने सहित महत्वपूर्ण रजिस्टर एवं अभिलेख कों संरक्षित रखे जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा विजिबल पुलिसिंग अंतर्गत थाना प्रभारी गांधीनगर को स्वयं संध्या गस्त एवं रात्रि गस्त पर निकलने, नशे के अवैध कार्यों मे लिप्त व्यक्तियों पर प्रभावी नियंत्रण करने एवं जुआ सट्टा पर लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा नाबालिग एवं महिला सम्बन्धी अपराधों मे पिडि़त की शिकायत प्राप्त होने पर आरोपियों के विरुद्ध तत्काल सख्त वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, थाना आए फरियादियों से नम्र व्यवहार कर थाना छेत्र मे सख्त क़ानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातार सक्रिय होकर कार्यवाही करने और शातिर बदमाशों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, थाना क्षेत्र मे आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news