सरगुजा

गांजा सप्लाईकर्ता समेत 2 गिरफ्तार, 5 किलो से अधिक गांजा जब्त
04-Jul-2024 9:13 PM
गांजा सप्लाईकर्ता समेत 2 गिरफ्तार, 5 किलो से अधिक गांजा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 4 जुलाई। लुंड्रा पुलिस टीम द्वारा 5.187 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ सप्लाईकर्ता समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से घटना के प्रयुक्त 2 मोटर सायकल, 1 मोबाइल जब्त किया गया। जब्त गांजा की कीमत अनुमानित 30000/- रुपये बताई गई है।

पुलिस के मुताबिक़ 3 जुलाई को थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम को पेट्रोलिंग दौरान  नागम बॉसपारा पुलिया के पास एक व्यक्ति मोटरसायकल में पंडरापाट कैलाश गुफा की ओर से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर तेजी से मोटरसायकल से मौक़े से भागने लगा। पुलिस टीम ने किसी संदिग्ध गतिविधि होने की आशंका होने पर उक्त संदिग्ध युवकों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की।

 संदेही द्वारा अपना नाम  जोधन राम नागेश नागम थाना लुंड्रा का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध युवक से भागने का कारण एवं युवक द्वारा प्लास्टिक झोला मे रखे सामान के बारे में पूछताछ करने पर संदिग्ध युवक टालमटोल करने लगा, संदिग्ध युवकों के कब्जे मे रखे प्लास्टिक झोला की तलाशी लेने पर 5.187 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल किमती अनुमानित 30000/- रुपये जब्त किया गया।

 आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि उक्तगांजा पत्थलगांव निवासी मो. सद्दाम से खरीदकर तस्करी कर परिवहन करना स्वीकार किया।

पुलिस टीम ने अन्य आरोपी गांजा सप्लाईकर्ता मो. सद्दाम की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम मो. सद्दाम शान्तिनगर पत्थलगांव जिला जशपुर का होना बताया। आरोपी जोधन राम नागेश को गांजा सप्लाई कर बिक्री करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसायकल एवं 1 मोबाइल जब्त किया गया।

 आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना लुंड्रा में  धारा 20 (बी) एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news