सरगुजा

शाला प्रवेश उत्सव, प्राचार्य और विद्यार्थियों का सम्मान
03-Jul-2024 9:01 PM
शाला प्रवेश उत्सव, प्राचार्य और विद्यार्थियों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 3 जुलाई। प्रतापपुर विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में  विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा में शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम  देने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्यामनगर के प्रभारी प्राचार्य प्रदीप कुमार जायसवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । साथ ही विकासखंड स्तरीय टॉप टेन की सूची में स्थान बनाने के लिए 4 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कक्षा 12वीं से पवन कुमारी और रमेश यादव, कक्षा 10 वीं से ऐश्वर्या प्रजापति और साकेत राजवाड़े को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल. पटेल सहित संस्था के सभी स्टाफ ने अपनी शुभकामनाएं और बधाइयां दी है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी आर. एल. पटेल के निर्देशन और मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक वि0 श्यामनगर का परीक्षा फल शतप्रतिशत रहा। राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता अजय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि  शिक्षकों और बच्चों कड़ी  मेहनत से 10वीं और 12वीं का परीक्षा फल शतप्रतिशत रहा। हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में 60 और हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा में 43 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। जिसमें सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण  हुए। और विकास खंड स्तरीय टाप टेन में चार विद्यार्थियों ने अपना जगह बनाया ।

हायर सेकंडरी सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा मे रमेश यादव पिता कुलेश्वर प्रसाद यादव ने 88 प्रतिशत अंक के साथ विकास खंड में पहला स्थान, पवन कुमारी पिता राम साय ने 87 प्रतिशत अंक अर्जित कर विकास खंड में चौथा स्थान और हाई स्कूल  सर्टिफिकेट परीक्षा में कुमारी  एश्वर्या प्रजापति पिता श्याम लाल प्रजापति ने 92 प्रतिशत अंक अर्जित कर विकास खंड में तीसरा स्थान और साकेत राजवाड़े पिता श्री राकेश राजवाड़े ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विकास खंड में नौवां स्थान बनाया।

हाई स्कूल में एश्वर्या प्रजापति और हायर सेकेंडरी  के गणित संकाय में रमेश यादव,वाणिज्य संकाय में उर्मिला,विज्ञान संकाय में छाया यादव और कला संकाय में पवन कुमारी ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news