सरगुजा

ओवरटेक के चक्कर में बाइक सवार जा घुसे हाईवा में, दोनों की मौत
04-Jul-2024 9:17 PM
ओवरटेक के चक्कर में बाइक सवार जा घुसे हाईवा में, दोनों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 4 जुलाई। ओवरटेक के चक्कर में बाइक सवार हाईवा में जा घुसे । हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सरगुजा जिला के उदयपुर थाना क्षेत्र के अलकापुरी में कुछ दिनों से लगातार हो रही सडक़ दुर्घटनाओं और उनसे हो रही मौत से यह जगह ब्लैक स्पॉट बनता जा रहा है। ताजा मामला बुधवार की रात आठ से नौ बजे के बीच का है,जहां अलकापुरी पेट्रोल पंप के पास ओवर टेक करने के चक्कर में लखनपुर से उदयपुर की ओर जा रहे बाईक सवार ग्राम पंचायत पोड़ी के जगन्नाथपुर निवासी आशीष और सेवक राम उदयपुर से अंबिकापुर की ओर जा रहे हाईवा में बाईक सहित जा घुसे और दुर्घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

युवकों की बाइक हाईवा के भीतर ही फंसी हुई थी जो कि लगभग 50 मीटर तक घसटाया हुआ था। घटना की सूचना पर उदयपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों ही शव को सीएचसी उदयपुर के मच्र्युरी में भिजवाया ।

आशीष पैकरा और सेवक राम उदयपुर में एक अन्नप्राशन कार्यक्रम में टेंट लगाने के बाद लखनपुर गए, फिर वापस उदयपुर लौट रहे थे और इसी दौरान रात लगभग 8 से 9 के बीच यह हादसा हो गया।

मृतक सेवक राम राजवाड़े की बाइक सीजी 15 डीक्यू 6727 के नंबर से वाहन स्वामी का नाम और नंबर निकाल कर परिजनों को घटना की सूचना दी गई।

दोपहर 12 बजे तक  दोनों ही शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर पुलिस द्वारा शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। एक ही गांव में दो लोगों की मौत से जगरनाथपुर गांव में मातम पसरा हुआ है। गमगीन माहौल में देर शाम अंतिम संस्कार किया गया।

विदित हो कि आशीष पैकरा समाजसेवी गंगाराम पैकरा और जनपद अध्यक्ष लखनपुर मोनिका सिंह के बेटे थे। साथ ही आशीष टेंट के नाम से अपना खुद का टेंट व्यवसाय करते थे।

अलकापुरी एन एच130 का मोड़ ब्लैक स्पॉट बनता जा रहा है,विगत कुछ माह में लगभग 6 सडक़ दुर्घटनाओं में यहां आधा दर्जन से अधिक मौत हो चुकी है।

 

 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news