सरगुजा

वन उपज खरीदी केंद्र के लिए भवन, 3 साल में भी नहीं बन पाया
02-Jul-2024 10:30 PM
वन उपज खरीदी केंद्र के लिए भवन, 3 साल में भी नहीं बन पाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 2 जुलाई। वन परिक्षेत्र के कटिंदा बीट क्षेत्र में वन उपज खरीदी केंद्र के लिए बन रहा भवन 3 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है और बनने से पहले ही जर्जर हो गया है। कई सामान को अज्ञात चोरों के द्वारा उखाड़ कर पार कर दिया जा रहा है।

शासन द्वारा जंगलों से मिलने वाली लघु वनोपज चार, महुआ, हर्रा खरीदने के लिए भवन निर्माण कराया गया है, लेकिन अधिकारी के उदासीन रवैया व लापरवाही के कारण समय पर भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा है। भवन देखरेख के अभाव में समय से पहले ही जर्जर हो जा रहा है।

ग्राम पंचायत बंधा सहित कई क्षेत्रों में वन विभाग के द्वारा जंगलों की देखभाल एवं लघु वन उपज खरीदी के लिए के लिए भवन बनाकर छोड़ दिया गया है, अभी तक किसी प्रकार की उपयोग नहीं किया जा रहा है। कई जगह वन विभाग के द्वारा बनाया गया मकान में निवास नहीं रहने एवं देखरेख के अभाव में जर्जर हो रहे हैं। इस तरह से वन परिक्षेत्र लखनपुर में शासकीय भवन नशे का अड्डा व शोपीस बनकर रह गए हैं।

इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी मेरी लीला लकड़ा ने चर्चा करने पर बताया कि लघु वनोपज खरीदी के लिए भवन बनाया गया है, लेकिन कितनी लागत के है कब से बन रहा है मेरी जानकारी में नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news