दुर्ग

पालिका अध्यक्ष ने किया पीआईसी पुनर्गठन, कई पार्षदों के विभागों में फेरबदल
28-Jul-2024 3:06 PM
पालिका अध्यक्ष ने किया पीआईसी पुनर्गठन,  कई पार्षदों के विभागों में फेरबदल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 28 जुलाई। नगर पालिका परिषद कुम्हारी के अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने अपनी  पीआईसी (प्रेसीडेंट इन काउंसिल) का  पुनर्गठन किया है बता दे कि नए पीआईसी गठन में पूर्व में गठित मेम्बरों के विभागों में फेरबदल करते हुए एक नए पार्षद को शामिल किया  गया है। जिसकी सूचना बुधवार को समस्त पीआईसी मेम्बर व नगर पालिका अधिकारियों को दे दी गई।

इस विषय पर अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने कहा कि पीआईसी मेम्बरों के पुनर्गठन निकाय चुनाव पूर्व नगर की अधूरी योजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण करने तथा कामकाज में अधिक पारदर्शिता एवं कसावट के साथ अपने कर्तव्यों का तत्परता से पालन करने के उद्देश्य से किया गया है। अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा की पीआईसी गठन में अनुभवी, युवा व मेहनती पार्षदों को स्थान दिया गया है। जिससे कि जनाकांक्षाओं को समय पर पूर्ण करने शिथिल पड़ी योजनाओं को गति देने परिषद में नवीन ऊर्जा का संचार कर नगर में विकास की परिकल्पना मोर कुम्हारी को भव्य साकार रूप देने के लिए हमारे समस्त पार्षदों का महत्वपूर्ण योगदान रहे।

तीन महीने रहेगी नई पीआईसी

नए पीआईसी मेम्बरों को संभवत: महज तीन माह ही काम करने का मौका मिलेगा। पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर का कार्यकाल जनवरी 2025 तक है। हालांकि अंदेशा है कि इसी सत्र दिसंबर के अंत तक निकाय चुनाव हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में नई पीआईसी का कार्यकाल मात्र तीन माह का ही होगा। वर्तमान पीआईसी सदस्यों में पार्षद राकेश कुर्रे को छोडक़र बाकी सदस्य पिछले चार वर्षों से अधिक समय तक अध्यक्ष की टीम के मेंबर रहें है।

सिर्फ सदस्य को ही बदला गया

नए पीआईसी मेम्बरों के गठन में पालिका अध्यक्ष ने वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद ओमनारायण वर्मा के स्थान पर वार्ड क्रमांक 17 के  पार्षद राकेश कुर्रे को स्थान देकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का माहौल बना दिया है हालांकि विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन को लेकर राकेश कुर्रे को पीआईसी में शामिल कर मौका देने की बात सामने आ रही है।

इन पार्षदों को मिला विभाग

वार्ड चार के पार्षद मनहरण यादव को आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग, पार्षद जानकी ध्रुव को जल कार्य विभाग, पार्षद थनेश पटेल, को स्वास्थ्य तथा चिकित्सा विभाग, पार्षद युजेन्द्र कुमार साहू को, राजस्व तथा बाजार विभाग, पार्षद राकेश कुर्रे को खाद्य नागरिक आपूर्ति, पुर्नवास एवं नियोजन विभाग, पार्षद नीतू रावते को शिक्षा, महिला तथा बाल कल्याण विभाग, पार्षद के. रवि कुमार को विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभार दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news