दुर्ग

शासकीय प्राथमिक शाला डूमरडीह में शिक्षा सप्ताह एवं न्यौता भोज
27-Jul-2024 2:22 PM
शासकीय प्राथमिक शाला डूमरडीह  में शिक्षा सप्ताह एवं न्यौता भोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 27 जुलाई।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत आदर्श ग्राम डूमरडीह में शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष कुन्दन लाल बंजारे व रुद्रांश मधुकर पिता कुंदन मधुकर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शासकीय प्राथमिक डूमरडीह के छात्र छत्राओं को न्यौता भोज कराया गया। इस दौरान बच्चों को पोषक आहार आंशिक   खीर, पूड़ी, चावल, सब्जी खिलाया गया। 

कुन्दन लाल बंजारे  अपने जन्मदिन पर एक पेड़ मां के नाम तहत स्कूल परिसर निम का पौधा रोपण किया। न्योता भोजन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा सप्ताह का आयोजन में पौधा रोपण करने पर  प्रधान पाठक दुलारी चंद्राकर उपस्थित लोगों का आभर प्रगट करते हुए कहा कि केन्द्र प्रवर्तित प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत राज्य के सभी स्कूल अवधि में बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य में न्यौता भोजन के नाम से लागू किया गया है। न्यौता भोजन की अवधारणा एक सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। यह विभिन्न त्यौहारों, अवसरों जैसे वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह एवं राष्ट्रीय पर्व आदि पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करने की भारतीय परम्परा पर आधारित है। इसी तर्ज पर स्कूली बच्चों को पूरक पोषण प्रदान करने के लिए यह पहल शुरू की गई है। जिसपर उपस्थित अन्य लोगो को इस योजना के तहत सहयोग करने के लिए अपील की।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत डूमरडीह के उपसरपंच प्रदीप पाटिल, वरिष्ठ नागरिक हरीश यादव, धर्मेंद्र बंजारे, चित्रांशु नोरके, उमेंद्र जांगड़े, शक्ति मधुकर, शाला की प्रधान पाठक दुलारी चंद्राकर, शिक्षक साजिद खान, शिक्षिका शारदा खेवार, राजेश्वरी देशमुख, तेशवरी साहू, विद्या सिंह एवं रसोईया उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news