दुर्ग

मोंगरा से फिर छोड़ा गया 10 हजार क्यूसेक पानी
26-Jul-2024 4:14 PM
मोंगरा से फिर छोड़ा गया  10 हजार क्यूसेक पानी

बारिश जारी रही तो और छोड़ा जा सकता है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 26 जुलाई। लगातार हो रही बारिश के बाद राजनांदगांव जिला स्थित मोंगरा बैराज से शिवनाथ नदी में फिर 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे शिवनाथ का जलस्तर बढ़ गया है। आज नदी पर स्थित महमरा एनीकट के साढ़े आठ फीट ऊपर तक  पानी चढ जबकि बुधवार को 7 फीट पानी था आगे बारिश जारी रही तो मोंगरा से और पानी छोड़ा जा सकता है।

ज्ञात हो कि शिवनाथ नदी के कैचमेंट एरिया में विगत दिनों से लगातार बारिश होने तथा मोंगरा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा है। विगत दिनों की तुलना में तांदुला नदी, खरखरा नदी व शिवनाथ के अन्य सहायक नालों में जल की स्थिति को देखते हुए अभी भी लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

तांदुला जल संसाधन संभाग के कार्यपालन अभियंता  एस.के. पाण्डेय के अनुसार वर्षा की स्थिति बनी रही तो मोंगरा बैराज से और ज्यादा पानी छोड़ा जा सकता हैं। जलाशयों में इन दिनों लगातार पानी का आवक बना हुआ है। इससे इसके जलस्तर लगातार बढ़ रहे हैं आज की स्थिति में तांदुला जलाशय में 46 , खरखरा जलाशय में 58 , खपरी जलाशय 74 एवं गोंदली जलाशय में 27 प्रतिशत जल भराव हो चुका है। आगामी दिनों में वर्षा की स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में जलाशय के जलभराव में और बढ़ोत्तरी होगी। जिले में अब तक 310.4 मिमी वर्षा हो चुकी है जोकि आज की तिथि में सामान्य औसत वर्षा 402.4 मिमी से 92 मि मी कम है। पिछले कुछ दिनों से अच्छी बारिश होने के बावजूद दुर्ग, धमधा, बोरी एवं भिलाई 3 तहसील में अभी भी औसत से बहुत कम वर्षा हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news