दुर्ग

गुलाब का फूल देकर अस्थाई अतिक्रमण हटाने किया आग्रह
25-Jul-2024 4:17 PM
गुलाब का फूल देकर अस्थाई अतिक्रमण हटाने किया आग्रह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 25 जुलाई। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर का मुख्य मार्ग इंदिरा मार्केट पर व्यापरियों द्वारा अस्थाई रूप से अपनी दुकानों के बाहर सामग्री रखकर अतिक्रमण कर व्यापार कर रहे हैं।

आवागमन सुलभ हो इसी उद्देश्य को लेकर अनूठी पहल करते हुए आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश एवं राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के मार्गदर्शन में सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर के द्वारा टीम के साथ मुख्य बाजार इंदिरा मार्केट में व्यापरियों को गुलाब का फूल देकर आग्रह करते हुए सभी व्यापारियों से अपनी व्यवसाय सामग्री अपनी हदों में ही रखकर व्यापार करने हेतु कहा गया। ताकि राहगीरों तथा दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को कोई असुविधा न हो, ग्राहक अपने वाहन सडक़ की लाईन के अन्दर रखकर सामग्री खरीदी कर सके तथा आवागमन में कोई बाधा भी उत्पन्न न हो।

व्यापारियों के द्वारा अस्थाई अतिक्रमण कर सडक पर सामग्री रखने से सडक़ पर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। उन्होंने शहर के प्रति स्वच्छ रखने के लिए आग्रह पूर्वक सभी व्यापारियों से अलग-अलग दुकानों में जाकर गुलाब का फूल देते हुए शहर के हित मे तथा जीईई रोड के सुगम आवागमन के लिए नगर निगम को सहयोग दिये जाने की अपील की। निगम एवं ट्राफिक व्यवस्था में सहयोग करने का वादा भी किया। आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए व्यापारीगण निगम एवं ट्राफिक पुलिस प्रशासन को अपना पूरा सहयोग प्रदान करते हुए सडक़ को बाधित नही करें ताकि आने वाले त्यौहारों की खरीदी ग्राहक आपकी दुकानों से खरीदी कर सके।

नगर निगम द्वारा आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर अपने दुकान सीमा से बाहर निकाल कर व्यवसाय कर रहे व्यापारियों को फूल देकर अपने सीमा क्षेत्र में ही व्यवसाय करने निवेदन किया गया। यदि व्यापारी नही माने तो ऐसी स्थिति में जेसीबी के माध्यम से हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news