दुर्ग

जल संकट : भाजपा पार्षदों ने खोला मोर्चा
26-Jul-2024 4:02 PM
जल संकट : भाजपा पार्षदों ने खोला मोर्चा

तीन दिन में व्यवस्था नहीं सुधरने पर प्रदर्शन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 26 जुलाई।  शहर में विगत 5 दिनों से भारी बरसात के बीच जल संकट की स्थिति निर्मित होने व पानी सप्लाई ठप्प होने से हलाकन जनता की समस्याओं को लेकर आज भाजपा पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय में महापौर धीरज बाकलीवाल व निगम प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आयुक्त कार्यालय के नीचे पोर्च में बैठकर जोरदार प्रदर्शन किया।

इस दौरान ज्ञापन लेने पहुंचे कमिश्नर लोकेश चंद्राकर को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए पानी की संकट सहित स्ट्रीट लाईट बंद होने व राशन कार्ड जैसे मुद्दे कों लेकर भी आड़े हाथों लिया और तीन दिन में जल संकट दूर नहीं होने पर जनता के साथ फिर प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस दौरान निगम आयुक्त ने पार्षदों को आश्वस्त किया कि पानी सप्लाई शुक्रवार सुबह तक सामान्य हो जाएगा और शेष मुद्दे को भी शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है की शिवनाथ नदी में बाढ़ के चलते शहर के विभिन्न वार्डों में पांच छह दिनों नल नहीं खुलने से लोग पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहे हैं, किंतु नगर निगम का यह दुर्भाग्य है कि गर्मी की तरह बारिश में भी जल संकट होने के बावजूद भी पानी सप्लाई के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पाए हैं।

इसी मुद्दे को लेकर भाजपा पार्षदों ने सत्तारूढ़ कांग्रेसी परिषद को गैर जिम्मेदार बताते हुए महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर निगम प्रशासन को पानी सप्लाई सुचारू रूप से बहाल करने का अल्टीमेटम दिया। प्रदर्शन करने वालो में प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, उप नेता प्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर, पूर्व सभापति दिनेश देवांगन, पार्षदगण काशीराम कोसरे, चंद्रशेखर चंद्राकर, नरेंद्र बंजारे, शिवेंद्र परिहार, मनीष साहू, अजीत वैद्य, कविता तांडी, चमेली साहू, लीना दिनेश देवांगन, कुमारी बाई साहू, कमल देवांगन, हेमंत मटियारा, हेमा जगदीश शर्मा, राकेश भारती, पुष्प गुलाब वर्मा,योगेंद्र साहू सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

नदी में लबालब पानी फिर भी 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट पड़ा सूखा-वोरा

पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि शिवनाथ नदी में 4 दिन से बढ़ते जल स्तर में नगर निगम प्रशासन के सारे दावो की पोल खोल दी है। आसपास के क्षेत्रों के बरसाती पानी व मोगरा बेराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। जिसके कचरे व जलकुंभी से जल संकट की स्थिति पिछले 4 दिनों से निगम क्षेत्रों के 60 वार्डों में बनी हुई है। वहीं गंजपारा स्थित पुलगांव नाला की जलकुंभी ना निकाले जाने के कारण खेल मैदान जैसे नजर आ रहा है। जबकि नाला सफाई कार्य वर्षाऋतु पूर्व हो जाना था। किसी वार्ड में एक टाईम तो किसी में दो वक्त का पेयजल की भी सप्लाई नहीं हो पा रहा है तो कई वार्डो में गंदे पानी की भी शिकायत मिल रही है।  अधिकारी से पूछताछ करने पर सहीं जवाब नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते जनता आक्रोशित व परेशान है। निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण नदी में लबालब पानी भरने व पुलगांव नाला का पानी जलकुंभी सहित पहुंच रहा है। पुलगांव नाला निर्माण जो कि पिछले 4 वर्षो से पूर्ण नहीं हुआ वह भी एक बड़ा कारण है। 

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने फिल्टर प्लाट पहुंचने पर देखा कि 42 एमएलडी से शहर व अन्य बाहरी वार्डो में पेयजल की सप्लाई किया जाता है, लेकिन फिल्टर प्लाट की मशीने बंद पड़ी है। पैनल बोर्ड में भी नमी आ जाने से पेयजल की सप्लाई में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने कलेक्टर से कहा  है कि सामान्य पेयजल की सप्लाई हेतु एसडीआरएफ की टीम को 24 घंटा इंटकवेल में तैनात करे व शहर में हो रही जल आपूर्ति को सामान्य करे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news