दुर्ग

बजट स्वागतयोग्य -पप्पू पटेल
25-Jul-2024 2:49 PM
बजट स्वागतयोग्य -पप्पू पटेल

उतई, 24 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी तुमगांव सिरपुर मंडल अध्यक्ष पप्पू पटेल ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट 2024-25 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश यह बजट नए भारत का प्रतीक है। देश के विकास में योगदान देने वाला यह बजट देश की चार जातियों किसान, युवा, महिलाओं और गरीबों को आगे बढ़ाने वाला बजट है। इस बजट में रक्षा से लेकर स्पेस, रेलवे, इंफ्रा, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए मध्यम वर्ग को राहत देने वाले ऐलान किए गए हैं। पटेल ने अपने विज्ञप्ति में लेख करते हुए कहा कि विश्व की उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में शामिल भारतीय अर्थव्यवस्था को समर्पित मोदी सरकार का यह बजट विकास एवं रोजगार सृजन  के नए आयाम स्थापित करेगा। 

देश के प्रत्येक वर्ग को समर्पित यह समावेशी बजट पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार है। श्री पटेल ने कहा कि इस बजट में अगले पांच साल मे रोजगार, कौशल, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। 4.1 करोड़ युवाओं का पांच साल में दो लाख करोड़ रुपए के आबंटन से रोजगार मिलेगा, उनका कौशल बढ़ाया जाएगा। जहां वैश्विक अर्थव्यवस्था अब भी नीतिगत अनिश्चितता की चपेट में है, ऐसे में भारत की आर्थिक वृद्धि जारी है। वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही है।

कृषि क्षेत्र की उत्पादकता और क्षमता हमारी प्राथमिकता है। इस बार बजट में कृषि क्षेत्र के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया गया है। अगले दो साल में देशभर में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 5 साल के लिए बढ़ाए जाने का भी उन्होंने स्वागत करते हुए कहा कि इस योजना का लाभ  80 करोड़ से अधिक लोगों को मिल रहा है। साथ ही 3 करोड़ नए घर, महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता, लखपति दीदी, इंफ्रास्ट्रक्चर में नई ऊंचाइयां, रेलवे, पर्यटन, पोर्ट, ग्राम सडक़ योजना भारत के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को विकास से जोडऩे वाला बजट है। इससे भारत विकसित होगा, समृद्ध होगा भारत खुशहाल होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news